37 हजार फीट की ऊंचाई पर SpiceJet के पायलट्स ने कॉकपिट के अंदर खाय़ा गुजिया...अब DGCA ने लिया कड़ा एक्शन

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Mar, 2023 12:02 PM

spicejet two pilots  dgca gujiya  pilots eat gujiya

स्पाइस जेट के दो पायलट्स को कॉकपिट के अंदर गुजिया खाना कापी महंगा पड़ गया। दरअसल, स्पाइस जेट ने अपने दो पायलट्स को ऑफ रोस्टर (उड़ान ड्यूटी से हटाना) कर दिया है। उन्होंने होली के दिन फ्लाइट डेक के सेंटर कंसोल के ऊपर कॉफी के साथ गुजिया खा रहे थे

नेशनल डेस्क:  स्पाइस जेट के दो पायलट्स को कॉकपिट के अंदर गुजिया खाना कापी महंगा पड़ गया। दरअसल, स्पाइस जेट ने अपने दो पायलट्स को ऑफ रोस्टर (उड़ान ड्यूटी से हटाना) कर दिया है। उन्होंने होली के दिन फ्लाइट डेक के सेंटर कंसोल के ऊपर कॉफी के साथ गुजिया खा रहे थे ऐसे में  स्पाइसजेट के अधिकारियों का कहना है कि पायलटों ने ऐसा करके फ्लाइट सुरक्षा को खतरे में डाला था बता दें कि  यह घटना होली (8 मार्च 2023) के दिन की है जब स्पाइसजेट की फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी। हालांकि दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया और मामले की जांच चल रही है।

स्पाइसजेट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि कॉकपिट के अंदर खाने को लेकर कंपनी की सख्त पॉलिसी है। जानकारी के मुताबिक, जिस समय दोनों पायलट्स कॉफी-गुजिया का मजा ले रहे थे उस समय प्लेन 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।  फोटो वायरल होने पर डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर लाइन को निर्देश दिए कि वह इन पायलट्स की पहचान कर तुरंत एक्शन ले।

  

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!