ओडिशा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने से पुलिस ने रोका, तो भीड़ ने जमकर किया पथराव

Edited By shukdev,Updated: 05 Apr, 2020 11:34 PM

stones on police force in cuttack more than 15 arrested

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्ण बंद का पालन करने और घरों में रहने की अपील कर रहे पुलिसकर्मियों पर कटक शहर में कुछ लोगों ने रविवार को कथिततौर पर पथराव किया और लाठी डंडों से हमला किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की...

भुवनेश्वर: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्ण बंद का पालन करने और घरों में रहने की अपील कर रहे पुलिसकर्मियों पर कटक शहर में कुछ लोगों ने रविवार को कथिततौर पर पथराव किया और लाठी डंडों से हमला किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की तस्वीरों को देखने के बाद कटक शहर से कम से कम 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कटक के पुलिस उपायुक्त अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि घटना शहर के केसरपुर इलाके की है जहां शुक्रवार आठ बजे से 48 घंटे का बंद लागू है। 

PunjabKesari
उन्होंने बताया कि एक मस्जिद के पास कुछ लोग बंद के आदेश का उल्लंघन करते घूमते पाए गए,जिसके बाद उन्हें घर जाने के लिए कहा गया। उन लोगों ने पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया,जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों को तितर-बितर कर दिया गया और कुछ को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि बाद में तलाश अभियान चला कर कुछ और लोगों को पकड़ा गया। बंद का उल्लंघन कर रहे कम से कम छह और लोगों को शहर के विभिन्न स्थानों से हिरासत में लिया गया है। 

गौरतलब है कि कटक के अलावा राजधानी भुवनेश्वर और भद्रक शहर में शुक्रवार से 48 घंटे का बंद लागू है। यह राज्य में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कठोर कदमों का हिस्सा है। राज्य में अचानक संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!