तमिलनाडुः धर्मपुरम अधीनम को ब्लैकमेलिंग के आरोप में BJP नेता हुए गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Edited By Radhika,Updated: 01 Mar, 2024 12:10 PM

tamil nadu bjp leader arrested on charges of blackmailing dharmapuram adheenam

मयिलादुथुराई पुलिस ने बीते दिन भाजपा जिला इकाई के अध्यक्ष के. अगोरम और अन्य को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष के. अगोरम डीएमके जिला सचिव अमूर्त विजयकुमार और 6 अन्य के खिलाफ धर्मपुरम अथीनम को धमकी देने के आरोप में एक FIR दर्ज की गई...

नेशनल डेस्क: मयिलादुथुराई पुलिस ने बीते दिन भाजपा जिला इकाई के अध्यक्ष के. अगोरम और अन्य को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष के. अगोरम डीएमके जिला सचिव अमूर्त विजयकुमार और 6 अन्य के खिलाफ धर्मपुरम अथीनम को धमकी देने के आरोप में एक FIR दर्ज की गई है।

पुलिस का कहना है कि मसिलामण देसिका ज्ञानसंपदा परमसर्य स्वामी के भाई ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें यह दावा किया कि कुछ उपद्रवी तत्व के लोग उन्हें ये बोल कर ब्लैकमेल करते हुए  कहा कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वो इन क्लिप को वायरल कर देंगे। शिकायत मिलने के बाद मयिलादुथुराई पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद कोडियारासु, श्रीनिवास, तंजावुर नॉर्थ यूथ विंग के सचिव विनोद और जिला सचिव विग्रेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामले में 25 फरवरी को जांच शुरू की और चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 307, 506 (ii) और 389 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!