Bharat Taxi दिल्ली लॉन्च: 1 जनवरी से शुरू, ड्राइवर्स को मिलेगा 80% किराया और सर्ज चार्ज से राहत

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 10:36 AM

taxi service  new delhi  bharat taxi app  cab services ola uber

नई दिल्ली में 1 जनवरी से टैक्सी सेवा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। राजधानी में भारत टैक्सी ऐप (Bharat Taxi) की लॉन्चिंग होने वाली है, जो यात्रियों को सुरक्षित, भरोसेमंद और किफायती कैब सेवाएं देने का दावा करती है। डिजिटल ट्रांसपोर्ट...

नेशनल डेस्क: नई दिल्ली में 1 जनवरी से टैक्सी सेवा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। राजधानी में भारत टैक्सी ऐप (Bharat Taxi) की लॉन्चिंग होने वाली है, जो यात्रियों को सुरक्षित, भरोसेमंद और किफायती कैब सेवाएं देने का दावा करती है। डिजिटल ट्रांसपोर्ट सेक्टर में तेजी से बदलाव के बीच यह ऐप देसी विकल्प के तौर पर ओला और ऊबर जैसी बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी में है।

भारत टैक्सी ऐप क्या है?

भारत टैक्सी एक मोबाइल आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसे विशेष रूप से भारतीय यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह ऐप सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव के तहत काम करेगा, जिसे दुनिया का पहला ऐसा नेशनल मोबिलिटी कोऑपरेटिव बताया जा रहा है जो पूरी तरह ड्राइवरों के हितों की सुरक्षा करता है। भारत टैक्सी लोकल और आउटस्टेशन दोनों तरह की यात्राओं के लिए उपलब्ध होगी।

सर्ज प्राइसिंग से छुटकारा

भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी। पीक टाइम या खराब मौसम में मनमाना किराया बढ़ने की समस्या अब समाप्त हो जाएगी। किराया हमेशा तय और पारदर्शी रहेगा, जिससे यात्रियों को भरोसेमंद सेवा मिलेगी।

ड्राइवर्स को मिलेगा बड़ा लाभ

भारत टैक्सी ड्राइवर-फ्रेंडली मॉडल पर काम करती है। इसमें ड्राइवर्स को 80% से अधिक कमाई मिलने का दावा किया गया है। इससे उनका जीवन आसान होगा और वे बेहतर सेवा देने पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। निजी टैक्सी कंपनियों की मनमानी से परेशान ड्राइवर्स के लिए यह राहत भरा कदम माना जा रहा है।

दिल्ली में मजबूत तैयारी

लॉन्च से पहले ही दिल्ली में लगभग 56,000 ड्राइवर्स ने ऐप पर पंजीकरण करवा लिया है। यह दर्शाता है कि ड्राइवर कम्यूनिटी के बीच इस प्लेटफॉर्म को लेकर उत्साह बहुत है। सरकार का अनुमान है कि शुरूआत से ही यात्रियों को पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता मिलेगी।

ऑटो, कार और बाइक – तीनों विकल्प

भारत टैक्सी ऐप पर यात्रियों को ऑटो, कार और बाइक टैक्सी तीनों विकल्प मिलेंगे। इससे चाहे छोटी दूरी की यात्रा हो या लंबी, सभी के लिए एक ही ऐप से समाधान उपलब्ध होगा।

यूजर्स के लिए खास सुविधाएं

भारत टैक्सी ऐप में रियल टाइम ट्रैकिंग, 24x7 कस्टमर सपोर्ट, कैश और डिजिटल पेमेंट, और सुरक्षा फीचर्स जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह ऐप फैमिली ट्रैवलर्स, कॉर्पोरेट यूजर्स और टूरिस्ट्स के अनुभव को बेहतर बनाने पर केंद्रित है।

ड्राइवर्स के लिए नए अवसर

ड्राइवर्स को स्थायी आय के अवसर मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि कम कमीशन, समय पर भुगतान और तकनीकी सपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे प्लेटफॉर्म और ड्राइवर्स के बीच भरोसे का मजबूत संबंध बनेगा।

ऐप अब लाइव

भारत टैक्सी मोबाइल ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर ट्रायल और फीडबैक के लिए उपलब्ध है। iOS वर्ज़न भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल दिल्ली और गुजरात में इसका ट्रायल शुरू है। ध्यान दें कि केवल सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा जारी ऐप ही डाउनलोड करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!