Delhi Air Pollution: दिल्ली को मिली बड़ी राहत! AQI घटकर 267 हुआ, अब कम हुआ प्रदूषण का खतरा

Edited By Updated: 10 Dec, 2025 11:12 AM

big relief for delhi aqi drops to 267 pollution risk reduced

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को सुधार हुआ और शहर में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 267 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शहर का एक्यूआई मंगलवार सुबह...

नेशनल डेस्क: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को सुधार हुआ और शहर में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 267 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शहर का एक्यूआई मंगलवार सुबह 291 रहा जो सोमवार सुबह 318 था।

PunjabKesari

सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच के ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

PunjabKesari

इस बीच, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.4 डिग्री अधिक है और सुबह सापेक्ष आर्द्रता 75 प्रतिशत रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को आसमान मुख्यतः साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!