भारत के खिलाफ जैश, लश्कर और हिजबुल ने मिलाया हाथ, रच रहे साजिश

Edited By vasudha,Updated: 11 Jun, 2018 07:10 PM

terrorist organizations jointly hands against india

पाकिस्तान का आतंकी सरगना जैश-ए-मोहम्मद भारत के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। वह लगातार आतंकियों की फौज बढ़ा रहा है। इसी बीच जैश-ए-मोहम्मद की एक और साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है...

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। वह लगातार आतंकियों की फौज बढ़ा रहा है। इसी बीच जैश-ए-मोहम्मद की एक और साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी आशिक बाबा का दावा है कि जैश, लश्कर और हिज्बुल जैसे आतंकी संगठन एक साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश को अंजाम दे रहे हैं। 
PunjabKesari
आशिक बाबा को नवंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के नगरोटा आर्मी कैंप पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसने संगठन के नापाक इरादों का खुलासा किया। बाबा के अनुसार जैश-ऐ-मुहम्मद के आतंकी मुफ्ती वकास ने पुलवाम पुलिस लाइन में साल 2017 में हुए आतंकी हमले का नेतृत्व किया था। इस हमले में 8 जवानों शहीद हो गए थे। इस मामले में तीन आतंकी आशिक बाबा तारिक अहमद दार और मुनीर अल हसन कादरी पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी से लगातार संपर्क में थे। 

PunjabKesari
खबरों के अनुसार तीनों आतंकी व्हाट्सऐप के वॉइस और टेक्स मैसेज से सीध मुजफ्फराबाद के मौलाना मुफ्ती अशगर के संपर्क में थे। बता दें मुफ्ती का भांजा वकास दक्षिण कश्मीर में जैस-ए-मुहम्मद का कमांडर था, जिसे सेना ने पुलवामा में एनकाउंटर में मार गिराया गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हमले के षडयंत्र के लिए आतंकी आशिक बाबा साल 2015-17 के बाची में चार बार पाकिस्तान गया था। इस दौरान वह बाघा बॉर्डर से वैध तरीक से पाकिस्तान गया था। 
PunjabKesari

सूत्रों ने बताया कि आशिक बाबा ने पिछले सालों में कश्मीर में हुए कई फिदायीन हमलों में जैश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। आशिक बाबा कश्मीर के उन कुछ लोगों में से एक था जो सीधे जैश की टॉप लीडरशिप के संपर्क में था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!