करतारपुर कॉरिडोर पर 14 जुलाई की बैठक में मतभेदों को हल करने की कोशिश करेंगे : विदेश मंत्रालय

Edited By Updated: 04 Jul, 2019 10:53 PM

the 14th july meeting on kartarpur corridor will try to solve the differences

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत करतारपुर कॉरिडोर से संबंधित मुद्दों पर पकिस्तान के साथ मतभेदों को हल करने की कोशिश करेगा। दोनों पक्षों के बीच इस कॉरिडोर के क्रियान्वयन पर 14 जुलाई को वार्ता होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने...

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत करतारपुर कॉरिडोर से संबंधित मुद्दों पर पकिस्तान के साथ मतभेदों को हल करने की कोशिश करेगा। दोनों पक्षों के बीच इस कॉरिडोर के क्रियान्वयन पर 14 जुलाई को वार्ता होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘कुछ मतभेद हैं। हम बैठक में मतभेदों को हल करने की कोशिश करेंगे।''
PunjabKesari
कॉरिडोर की रूपरेखा को तय करने के लिए पहली बैठक 14 मार्च को अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय सीमा की ओर हुई थी। 14 जुलाई की बैठक वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी सीमा की तरफ होगी। पिछले महीने भारत ने करतारपुर कॉरिडोर पर बातचीत के पहले चरण के लिए पाकिस्तान को 11-14 जुलाई का प्रस्ताव दिया था। पाकिस्तान मंगलवार को 14 जुलाई को वार्ता के लिए राजी हो गया।
PunjabKesari
भारत ने पहले करतारपुर परियोजना पर इस्लामाबाद द्वारा नियुक्त एक समिति में प्रमुख खालिस्तानी अलगाववादी की मौजूदगी को लेकर गहन आपत्ति जताई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के बाद अपने पाकिस्तानी समकक्ष की ओर से मिले बधाई संदेश के जवाब में एक पत्र लिखकर ‘‘करतारपुर कॉरिडोर के जल्द संचालन'' का आह्वान किया था। करतारपुर रावी नदी के पार पाकिस्तान के नरोवाल जिले में स्थित है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!