Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Dec, 2025 08:11 PM

दिसंबर का महीना त्योहारों और खास मौकों से भरा होता है- क्रिसमस, न्यू ईयर इव और कई रीजनल इवेंट्स के चलते बैंक भी कई दिनों तक बंद रहते हैं। ऐसे में आने वाला हफ्ता (8 से 14 दिसंबर) ग्राहकों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि इस अवधि में कुल...
नेशनल डेस्क: दिसंबर का महीना त्योहारों और खास मौकों से भरा होता है- क्रिसमस, न्यू ईयर इव और कई रीजनल इवेंट्स के चलते बैंक भी कई दिनों तक बंद रहते हैं। ऐसे में आने वाला हफ्ता (8 से 14 दिसंबर) ग्राहकों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि इस अवधि में कुल चार दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आप अगले हफ्ते बैंक से जुड़े किसी काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह शेड्यूल जरूर देख लें।
RBI नियम: कब और क्यों रहते हैं बैंक बंद?
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के मुताबिक, देशभर में बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा, अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों, कार्यक्रमों और चुनावों के आधार पर भी छुट्टियां घोषित की जाती हैं। यही वजह है कि कुछ बैंक हॉलिडे पूरे देश में नहीं, बल्कि अलग-अलग इलाकों में लागू होते हैं।
9 और 12 दिसंबर- इन राज्यों में रहेगी छुट्टी
9 दिसंबर (मंगलवार): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। केरल में यह अवकाश लोकल गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन्स के आम चुनाव 2025 के कारण घोषित किया गया है। देश के बाकी हिस्सों में इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुलेंगे।
12 दिसंबर (शुक्रवार): मेघालय में बैंक की छुट्टी रहेगी। शिलांग में पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा की पुण्यतिथि पर बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा पूरे देश में बैंक शुक्रवार को खुले रहेंगे।
दूसरा शनिवार और रविवार- हफ्ते की दो और छुट्टियां
13 दिसंबर (शनिवार): पूरे देश में बैंक बंद, क्योंकि यह महीने का दूसरा शनिवार है।
14 दिसंबर (रविवार): हमेशा की तरह पूरे भारत में साप्ताहिक अवकाश।
इसके साथ ही 8 से 14 दिसंबर के बीच कुल चार दिन बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर में कुल 18 बैंक हॉलिडे- किन्हें मिलेगी यूनिवर्सल छुट्टी?
RBI की सूची के मुताबिक, दिसंबर 2025 में पूरे महीने में 18 छुट्टियां हैं, हालांकि इनमें से कई केवल कुछ राज्यों या शहरों में लागू हैं। 25 दिसंबर (क्रिसमस) एकमात्र ऐसा दिन है जब पूरे भारत में सभी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे शाखा जाने से पहले लोकल बैंक टाइमिंग और हॉलिडे नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।