IGI एयरपोर्ट पर गुम हुए हजारों यात्रियों के बैग, हेमा और रेलमंत्री भी हुए परेशान

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Mar, 2018 12:21 PM

the baggage clearance delayed in the igi airport

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के र्टिमनल-3 पर गुरुवार को सैकडों यात्रियों को ‘बैगेज क्लिरेंस’ में विलंब का सामना करना पड़ा, जिसके चलते लंबी कतारें लग गईं और उड़ानों में देर हुई। विस्तारा एयरलाइन्स ने शाम को एक बयान जारी कर कहा कि...

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के र्टिमनल-3 पर गुरुवार को सैकडों यात्रियों को ‘बैगेज क्लिरेंस’ में विलंब का सामना करना पड़ा, जिसके चलते लंबी कतारें लग गईं और उड़ानों में देर हुई। विस्तारा एयरलाइन्स ने शाम को एक बयान जारी कर कहा कि ‘बैगेजहैंडलिंग सिस्टम’ में कुछ समस्या से विमान के परिचालन में विलंब हुआ। विमानों में बैग नहीं रखे गए और एयरलाइन ने हवाई अड्डा अधिकारियों से शिकायत की। जीएमआर नीत डायल इंटरनेशनल एयपोर्ट लिमिटेड, हवाई अड्डा संचालक ने बैगेज क्लियरेंस में देरी के लिए ‘‘बड़ी मात्रा में खतरनाक वस्तुओं’’ खासतौर पर पावर बैंक और लाइटर को जिम्मेदार ठहराया।

यात्रियों के सामान में ये चीजें थी। औसत दिनों की तुलना में यह मात्रा 30 प्रतिशत अधिक थी क्योंकि लंबी छुट्टी के कारण यात्रियों की संख्या अधिक थी।  डायल के प्रवक्ता ने स्पष्टीकरण दिया कि संदिग्ध बैंगों की तलाशी और प्रतिबंधि वस्तुओं को हटाने से बैगेज हैंडलिंग प्रक्रिया पर असर पड़ा। विमान में यात्रा करने वाने अनेक लोंगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। भाजपा की लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी भी उन यात्रियों में शामिल थीं जिनका बैग अटक गया था। अपुष्ट खबरें हैं कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, भाजपा नेता हेमा मालिनी का बैग भी अटक गया था। रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मुंबई में एक कार्यक्रम में देरी से पहुंचे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!