4 शादियां कर चुके इस सुपरस्टार ने अपनी पत्नी को किया अधमरा, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

Edited By Updated: 17 Jul, 2025 01:49 PM

the ex wife of the superstar of 4 marriages made a big revelation

साउथ इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर बाला एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। अपनी कई शादियों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे बाला की अब जमकर आलोचना हो रही है। इसकी वजह उनकी तीसरी पत्नी एलिजाबेथ उदयन का एक बेहद गंभीर वीडियो है जिसमें वो न सिर्फ गंभीर...

नेशनल डेस्क। साउथ इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर बाला एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। अपनी कई शादियों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे बाला की अब जमकर आलोचना हो रही है। इसकी वजह उनकी तीसरी पत्नी एलिजाबेथ उदयन का एक बेहद गंभीर वीडियो है जिसमें वो न सिर्फ गंभीर अवस्था में दिख रही हैं बल्कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप भी संगीन हैं। एलिजाबेथ ने बाला पर धोखा देने, शारीरिक प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से एक भावुक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहती हैं कि अगर उन्हें कुछ होता है तो उसके ज़िम्मेदार सिर्फ बाला होंगे।

अस्पताल से शेयर किया भावुक वीडियो

एलिजाबेथ उदयन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है "क्या मुझे मरने से पहले इंसाफ मिलेगा?" वीडियो में वो बेहद भावुक होकर कहती हैं, "मैं इस हाल में ये वीडियो नहीं बनाना चाहती थी लेकिन अब सहन करना मुश्किल हो गया है। मुझे धमकी भरे मैसेज और वीडियो मिल रहे हैं। मुझे ‘पैसों के लिए परिवार को इस्तेमाल करने वाली’ और ‘खून चूसने वाली जोंक’ तक कहा गया है।"

PunjabKesari

एलिजाबेथ का कहना है कि बाला ने रिश्ते को लेकर अब यह कहना शुरू कर दिया है कि उन्होंने कभी शादी की ही नहीं जबकि वह उन्हें सार्वजनिक तौर पर पत्नी के रूप में पेश करते रहे। वो स्पष्ट रूप से कहती हैं, "अगर मेरी मौत होती है तो इसके लिए सिर्फ बाला ज़िम्मेदार होंगे।"

धोखा, शारीरिक शोषण और बदनामी का आरोप

एलिजाबेथ ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है। बाद में मामला डीवाईएसपी ऑफिस तक पहुँचा लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। एलिजाबेथ ने साफ़ कहा कि उन्हें बाला ने धोखा दिया, शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और मीडिया में बदनाम किया। उन्होंने कहा, "मैं ये सब सिर्फ इसलिए बोल रही हूँ क्योंकि मुझे न्याय की उम्मीद है लेकिन अब लगने लगा है कि इंसाफ सिर्फ अमीर और रसूखदार लोगों के लिए होता है।"

बाला ने किया आरोपों से इनकार

इन गंभीर आरोपों के बाद बाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैं अब अपनी पत्नी कोकिला के साथ खुशहाल ज़िंदगी जी रहा हूँ। हमारी शादी के बाद से कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ। मैं किसी को क्यों परेशान करूँगा?"

बाला ने इन आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कोर्ट का आदेश है कि दोनों पक्ष मामले में सार्वजनिक रूप से कोई बयान न दें लेकिन एलिजाबेथ इसका उल्लंघन कर रही हैं। बाला ने आगे कहा, "वो मेरी दुश्मन नहीं है। मैंने उसे न फोन किया है, न मिला हूँ। पहले भी कहा था कि ये सब पैसों के लिए मुझ पर हमला है। मैंने बहुत कुछ खोया है और अब चाहता हूँ कि मुझे और मेरे परिवार को शांति से जीने दिया जाए।"

बाला की शादियाँ: अब तक चार बार शादी करने का दावा

बाला की शादीशुदा ज़िंदगी भी कम विवादित नहीं रही है। एलिजाबेथ के दावों के अनुसार उन्होंने अब तक चार शादियाँ की हैं:

➤ 2008: चंदना सदाशिव (एक साल बाद रिश्ता टूटा)

➤ इसके बाद: अमृता सुरेश (9 साल बाद रिश्ता खत्म)

➤ 2021: एलिजाबेथ उदयन (2024 में रिश्ता टूटा)

➤ 2024: कोकिला (वर्तमान पत्नी)

हालांकि बाला का कहना है कि उन्होंने सिर्फ दो शादियाँ की हैं चंदना और कोकिला से। बाकी रिश्तों को उन्होंने सार्वजनिक रूप से नहीं माना है और उनका कहना है कि उन महिलाओं से आधिकारिक शादी नहीं हुई थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!