Edited By Mansa Devi,Updated: 23 Aug, 2025 01:11 PM

उत्तराखंड के चमोली जिले में कुदरत का कहर देखने को मिला है। शुक्रवार देर रात थराली विकासखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई दुकानों और मकानों में मलबा भर गया है, जबकि दो लोगों के लापता होने की खबर है।
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के चमोली जिले में कुदरत का कहर देखने को मिला है। शुक्रवार देर रात थराली विकासखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई दुकानों और मकानों में मलबा भर गया है, जबकि दो लोगों के लापता होने की खबर है।
मलबे में दबे मकान और वाहन
चमोली के थराली में शुक्रवार देर शाम से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी, जिसके कारण देर रात अचानक बादल फट गया। इस घटना से कोटडीप, राड़ीबगड़, अपर बाजार, कुलसारी, चेपडो और सगवाड़ा जैसे कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान चेपडो गांव में हुआ है, जहाँ एक बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। इसके अलावा, सगवाड़ा गांव में 20 वर्षीय युवती कविता के मलबे में दबने की खबर मिली है। थराली के कोटडीप में कई दुकानें और मकान भी मलबे की चपेट में आ गए हैं। यहाँ तक कि उपजिलाधिकारी (SDM) का आवास और नगर पंचायत अध्यक्ष का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम धामी की नजर
चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। टीमें प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा रही हैं। उन्होंने लापता लोगों की पुष्टि करते हुए कहा कि इनकी तलाश की जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं।”