Messi के स्वागत में पहुंचीं CM रेखा गुप्ता, स्टेडियम में गूंजे ‘AQI-AQI’ के नारे! AAP बोली- दिल्ली और देश की फजीहत...

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 01:16 AM

cm rekha gupta arrived to welcome messi chants of  aqi aqi  echoed in stadium

दिल्ली में प्रदूषण के चिंताजनक स्तर के बीच सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेस्सी का स्वागत करने मंच पर आईं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने वहां मौजूद भीड़ के एक हिस्से ने 'एक्यूआई', 'एक्यूआई' के नारे लगाए।

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण के चिंताजनक स्तर के बीच सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेस्सी का स्वागत करने मंच पर आईं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने वहां मौजूद भीड़ के एक हिस्से ने 'एक्यूआई', 'एक्यूआई' के नारे लगाए। 

दृश्यता में अचानक गिरावट और धुंध से ढके आसमान के साथ सोमवार को दिल्ली के लिए एक और बुरा दिन रहा। सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 498 तक पहुंच गया और शाम को 427 पर रहा, जिससे राजधानी लगातार तीसरे दिन भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही। भीड़ द्वारा 'एक्यूआई, एक्यूआई' के नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने क्लिप साझा करते हुए ‘एक्स' पर लिखा, “अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आते ही मेस्सी के लिए आई भीड़ ने 'एक्यूआई, एक्यूआई' के नारे लगाए।” आप ने केंद्र और दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी की सरकारों पर जहरीली हवा से निपटने में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। गुप्ता ने पहले कहा था कि उनकी सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और पिछली आप तथा कांग्रेस सरकारों पर निष्क्रियता का आरोप लगाया था। 

गुप्ता ने कहा था, "प्रदूषण की समस्या 27 साल पुरानी है। सुधार के लिए सरकार को कम से कम 27 महीने चाहिए। इसके बाद आप उठाए गए कदमों के बारे में पूछ सकते हैं।" केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के 27 निगरानी स्टेशनों ने सोमवार को 'गंभीर' वायु गुणवत्ता दर्ज की। इस बीच, अरुण जेटली स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी का जीओएटी इंडिया टूर संपन्न हुआ। मेस्सी ने स्पेनिश में संक्षेप में कहा, ‘‘धन्यवाद दिल्ली! फिर मिलेंगे।'' इससे प्रशंसकों में उत्साह भर गया। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!