'यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव', पीएम पद के चेहरे को लेकर जानें क्या बोले राहुल गांधी

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Apr, 2024 03:27 PM

this is an election to save democracy and the constitution said rahul gandhi

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव बहुत अलग है। केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। इलेक्टोरल बॉन्ड के डाटा से साफ होता है कि मोदी सरकार ने धमकी और वसूली करके बीजेपी के लिए फंडिंग की और कांग्रेस के खाते बंद कर दिए। 

'यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ एनडीए और प्रधानमंत्री मोदी हैं जो संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करता है।'
 

हिंदुस्तान के राजनीतिक ढांचे में क्या हो रहा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह समझना होगा कि हिंदुस्तान के राजनीतिक ढांचे में क्या हो रहा है। आरएसएस, भाजपा और खासकर नरेन्द्र मोदी जी ने क्या बुनियाद बनाई है, सबसे पहले यह समझना होगा। जैसे विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में अडाणी का एकाधिकार है, उसी तरह नरेन्द्र मोदी ने ‘पॉलिटिकल फाइनेंस'' (राजनीतिक वित्तपोषण) का एकाधिकार बना लिया है।'' उन्होंने दावा किया कि यह एकाधिकार सीबीआई और ईडी जैसी तमाम संस्थाओं पर कब्जा करके कायम किया गया है।
PunjabKesari
राहुल गांधी के अनुसार, यह सारी जानकारी चुनावी बॉण्ड के जरिये सामने आ गई है। उन्होंने दावा किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने पूरे विपक्ष को चुनावी बॉण्ड के जरिये एक ‘चार्जशीट' पकड़ा दी है। इसलिए नरेन्द्र मोदी को थोड़ा डर लग रहा है। ऐसे में वह 400 पार की बात कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि कहीं 180 या 160 हुआ तो नैया डूब जाएगी।''

'चुनाव के बाद तय करेंगे पीएम का चेहरा'
विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया)में फैसला किया गया है कि हम विचारधारा के आधार पर एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के बाद सभी मिलकर फैसला करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा।''

'इंडिया शाइनिंग' अभियान का किया जिक्र
कांग्रेस घोषणापत्र लॉन्च कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह मीडिया द्वारा प्रचारित की तुलना में बहुत करीबी मुकाबला है। यह एक करीबी चुनाव है, जिसे हम लड़ने जा रहे हैं और जीतेंगे भी। 2004 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के आक्रामक 'इंडिया शाइनिंग' अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "याद रखें कि वह अभियान किसने जीता था।" भाजपा चुनाव हार गई थी और यूपीए सरकार ने शपथ ली थी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!