Breaking




10,20,30 साल बाद ₹1 करोड़ की इतनी होगी वैल्यू, कैलकुलेशन समझकर इन्वेस्टिंग से उठ जाएगा भरोसा! जल्दी करें ये काम...

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 21 Apr, 2025 08:08 PM

this will be the value of 1 crore after 10 20 30 years

अगर आपको लगता है कि रिटायरमेंट के वक्त आपके बैंक अकाउंट में 1 करोड़ रुपये होंगे और आप चैन की जिंदगी जी पाएंगे, तो यह खबर आपकी सोच बदल सकती है। क्योंकि जो पैसा आज बड़ा दिख रहा है, वो कल जरूरत के आगे छोटा पड़ जाएगा।

नेशनल डेस्क: अगर आपको लगता है कि रिटायरमेंट के वक्त आपके बैंक अकाउंट में 1 करोड़ रुपये होंगे और आप चैन की जिंदगी जी पाएंगे, तो यह खबर आपकी सोच बदल सकती है। क्योंकि जो पैसा आज बड़ा दिख रहा है, वो कल जरूरत के आगे छोटा पड़ जाएगा। हर साल बढ़ती महंगाई धीरे-धीरे आपकी सेविंग्स की वैल्यू को खा रही है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी चीज की कीमत आज ₹10 है और महंगाई 6% सालाना बढ़ रही है, तो आने वाले वर्षों में वही चीज ₹50 या उससे ज्यादा में बिकेगी। यही वजह है कि पैसों की "खरीदने की ताकत" कम हो जाती है।
 

यह भी पढ़ें: धरती का आखिरी दिन तय! NASA के वैज्ञानिकों ने बताई तबाही की तारीख, सिर्फ इतने साल और बचे हैं

1 करोड़ आज तो बहुत है, कल नहीं होगा काफी

भले ही आज के वक्त में 1 करोड़ रुपये एक बहुत बड़ी रकम मानी जाती है, लेकिन 10, 20 या 30 साल बाद यही रकम आपकी ज़रूरतें पूरी करने में नाकाम हो सकती है। इसका सीधा कारण है महंगाई की रफ्तार।

कैलकुलेशन से समझिए, कितनी घटेगी वैल्यू

अगर हम औसतन 6% की वार्षिक महंगाई दर मानें, तो...

  • 10 साल बाद: ₹1 करोड़ की वैल्यू रह जाएगी सिर्फ ₹55.84 लाख

  • 20 साल बाद: यही ₹1 करोड़ की कीमत घटकर रह जाएगी ₹31.18 लाख

  • 30 साल बाद: यह रकम घटकर सिर्फ ₹17.41 लाख के बराबर रह जाएगी

अब सोचिए, जो चीज आज ₹1 करोड़ में मिल रही है, उसे 30 साल बाद खरीदने के लिए आपको लगभग ₹5.75 करोड़ की जरूरत होगी।

20 साल बाद 1 करोड़ नहीं, ₹2.73 करोड़ चाहिए

यदि आपको लगता है कि 20 साल बाद ₹1 करोड़ से आपकी रिटायरमेंट की ज़रूरतें पूरी हो जाएंगी, तो यह भ्रम है। क्योंकि उस समय तक वही जीवन स्तर बनाए रखने के लिए आपको करीब ₹2.73 करोड़ चाहिए होंगे।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!