कुलभूषण जाधव मामले पर आज आईसीजे में सुनवाई (पढ़ें 18 फरवरी की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 18 Feb, 2019 04:49 AM

today hearing on icj in kulbhushan jadhav case

अंतर्राष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) कुलभूषण जाधव मामले में आज हेग में सुनवाई करेगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी दलीलें पेश करेंगे...

नई दिल्ली/जालंधर(वेब डेस्क): अंतर्राष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) कुलभूषण जाधव मामले में आज हेग में सुनवाई करेगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी दलीलें पेश करेंगे।
PunjabKesari
शहीदों के सम्मान में आज व्यापारियों का भारत बंद
पुलवामा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश के अखिल भारतीय व्यापार परिषद ने 18 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 44 जवान शहीद हो गए। हमले के बाद देश भर में शुक्रवार को कई जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।
PunjabKesari
अरविंद केजरीवाल आज जाएंगे पुडुचेरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरन बेदी के खिलाफ वहां राजनिवास के बाहर धरने पर बैठे अपने समकक्ष वी. नारायणसामी से मिलने सोमवार को वहां जाएंगे। नारायणसामी, उनकी कैबिनेट के सहकर्मी और कांग्रेस तथा द्रमुक विधायकों का अपनी सरकार के प्रस्तावों के प्रति बेदी के नकारात्मक रुख को लेकर धरना रविवार पांचवें दिन भी जारी रहा।
PunjabKesari
जयपुर दौरे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान के जयपुर दौरे पर जाएंगे। वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष लगातार देश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
PunjabKesari
राहुल गांधी पर सुनवाई आज
प्रधानमंत्री के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा चोर कहने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था, जिसकी सुनवाई आज होनी है, भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह द्वारा और अखबारों, पेपर के माध्यम से जानकारी दी गई। इस मामले में सीजेएम कोर्ट में कंप्लेन दर्ज कराई गई है।
PunjabKesari
आज आएगा पंजाब का बजट
पंजाब की कांग्रेस सरकार आज साल 2019-20 का बजट पेश करेगी। 12 फरवरी से शुरू हुआ विधानसभा सत्र  21 फरवरी तक चलेगा। इसके अलावा कई कैंपेन के लिए भी बजट पर कैबिनेट ने मुहर लगाई। 
PunjabKesari
खेल
रैसलिंग: डब्ल्यू.डब्ल्यू ई. स्पैशल एलिमिनेशन चैंबर
PunjabKesari
प्रो वॉलीबॉल लीग 2019
फुटबॉल : हीरो इंडियन सुपर लीग-2018/19

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!