राम के अस्तित्व को नकारने वाली पार्टी आज राम नाम जप रही: ईरानी

Edited By shukdev,Updated: 02 Dec, 2018 10:08 PM

today party refusing ram s existence is chanting ram namely irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि राम के अस्तित्व को नकारने वाली पार्टी आज राम नाम जप रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर ईरानी ने...

उदयपुर : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि राम के अस्तित्व को नकारने वाली पार्टी आज राम नाम जप रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर ईरानी ने कहा,‘जिस कांग्रेस पार्टी ने अदालत में दस्तावेज दिया कि राम का कोई अस्तित्व नहीं है आज वह राम नाम जपती है। जिस राहुल गांधी ने हिंदुओं को आतंकवादी बताया आज वही राहुल हिंदू कौन है, यह परिभाषति करने की कोशिश करते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘राहुल का हिंदू कहां था जब कांग्रेस ने हलफनाम दिया कि राम का अस्तित्व नहीं है।’

पंजाब में कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बारे में एक सवाल पर ईरानी ने कहा,‘ कांग्रेस का एक मंत्री अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री का सार्वजनिक अपमान क्यों करता है ये जवाब राहुल गांधी को देना होगा। कांग्रेस का एक नेता भारत से ज्यादा प्रेम पाकिस्तान से क्यों करता है, कांग्रेस अध्यक्ष को यह सोचना होगा।’ ईरानी ने कहा,‘ पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कांग्रेस के इस नेता की इस हरकत की वजह से उनका देश हिंदुस्तान पर कोई गुगली फेंक पाया। लेकिन राहुल गांधी इस मसले पर चुप इसलिए हैं क्योंकि वह खुद ही वे नेता हैं जिन्होंने भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे का समर्थन किया था। ईरानी राज्य में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आई हैं। राज्य में चुनाव प्रचार पांच दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!