Edited By Mansa Devi,Updated: 06 Aug, 2025 12:20 PM

उत्तराखंड में मौसम का कहर लगातार जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार, 6 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी को देखते हुए, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर केदारनाथ यात्रा को आज के...
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में मौसम का कहर लगातार जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार, 6 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी को देखते हुए, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर केदारनाथ यात्रा को आज के लिए स्थगित कर दिया है।
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही
मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसकी वजह से भारी तबाही मची है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। बादल फटने के बाद इलाके में पानी और मलबा भर गया, जिससे कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए।
राहत और बचाव कार्य जारी
धराली में हादसे के तुरंत बाद, एसडीआरएफ (SDRF), एनडीआरएफ (NDRF) और सेना की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। सेना के करीब 80 से अधिक जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। अब तक 20 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, और बाकी लोगों को खोजने का प्रयास जारी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें, क्योंकि भारी बारिश के कारण कई रास्तों पर भूस्खलन और मलबा जमा हो गया है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।