देश में दांतों का इलाज 900 फीसदी तक सस्ता

Edited By shukdev,Updated: 08 Aug, 2018 08:12 PM

treatment of teeth in the country cheaper upto 900

अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर और थाइलैंड की तुलना में भारत में नए दांत लगाना तथा संबंधित बीमारियों का इलाज 900 प्रतिशत तक सस्ता है। सेवा क्षेत्र के तहत दंत चिकित्सा और संबंधित उद्योग के एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में दांतों की देखभाल के प्रति जागरूकता...

नई दिल्ली : अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर और थाइलैंड की तुलना में भारत में नए दांत लगाना तथा संबंधित बीमारियों का इलाज 900 प्रतिशत तक सस्ता है। सेवा क्षेत्र के तहत दंत चिकित्सा और संबंधित उद्योग के एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में दांतों की देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ रही हैं। देश में प्रतिवर्ष एक लाख से तीन लाख तक लोगों के नए दांत लगाए जा रहे हैं। एकेडमी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजी के अनुसार यह आंकड़ा घुटना तथा कुल्हा बदलवाने वाले लोगों के बराबर है।
PunjabKesari
आधुनिक तकनीक से 85 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को भी नये दांत लगाना संभव हो गया है। इससे मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों में भी सफलता की दर लगभग 100 प्रतिशत तक होती है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि दंत चिकित्सा उद्योग में पिछले एक दशक के दौरान काफी सुधार हुए हैं और आम जनता के बीच इसकी काफी मांग है। अन्य देशों की तुलना में भारत में नए दांत लगाना सस्ता है। अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर और थाइलैंड की तुलना में यह देश में 20 फीसदी से 900 फीसदी तक सस्ता है। एकेडमी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजी अध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल बाली ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं और स्पोट््र्स इंजरीज के कारण दांत की तकलीफ के मामले बढ़े हैं।
PunjabKesari
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक हर साल सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में भारत सबसे आगे है। इसके अलावा, देश में आबादी का एक बड़ा हिस्सा ऐसा भी है जो बेहतर और अधिक सेहतमंद जीवन जीने के बेहतर विकल्पों को लेकर अधिक जागरूक भी है। सर्वेक्षण में कहा गया कि देश में दंत स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलधता को देखते हुए इस उद्योग से जुड़ी चिकित्सा उपकरण कंपनियां भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रही हैं। इसके लिए दंत चिकित्सा सेवा से जुड़ी कई वैश्विक कंपनियां भारत में कारोबार करने की योजना बना रही हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!