कश्मीर पर सपोर्ट के लिए पाक ने तुर्की को दिया 'खतरनाक ईनाम', दुनिया में मच गई खलबली

Edited By Tanuja,Updated: 24 Oct, 2019 12:44 PM

turkey shown interest in obtaining nuclear weapons pak will help

तुर्की और पाकिस्‍तान के दोस्ताने से सारी दुनिया वाकिफ है। तुर्की सही-गलत को दरकिनार कर पाकिस्‍तान का साथ निभा रहा है। यहां तक कि मध्‍य एशिया में तुर्की इकलौता राष्‍ट्र था...

लॉस एंजलिसः तुर्की और पाकिस्‍तान के दोस्ताने से सारी दुनिया वाकिफ है। तुर्की सही-गलत को दरकिनार कर पाकिस्‍तान का साथ निभा रहा है। यहां तक कि मध्‍य एशिया में तुर्की इकलौता राष्‍ट्र था, जिसने कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 मसले पर भारत की खिलाफत व पाकिस्‍तान का खुल कर समर्थन किया। इस बीच तुर्की के परमाणु बम बनाने के ऐलान ने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है। इससे एक बार फ‍िर पाकिस्‍तान सुर्खियों में है। उम्‍मीद की जा रही है कि परमाणु बम बनाने में पाकिस्‍तान उसकी मदद करेगा।

PunjabKesari

 वैश्विक राजनीतिक गलियारों में 'खतरनाक ईनाम' की चर्चा
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि परमाणु बम बनाने में तुर्की को मदद पाक की तऱफ से 370 पर सपोर्ट के लिए तुर्की को 'खतरनाक ईनाम' है । तुर्की के परमाणु बम निर्माण की खबर ऐसे समय आई है, जब उत्तर सीरिया में उसके हमले जारी हैं और कुर्दों की ह‍िफाजत को लेकर अमेरिका के साथ सारी दुनिया चिंतित है। वह अमेरिका के गुस्से शिकार भी हो चुका है। ऐसे में अमेरिका की तुर्की के परमाणु बम बनाने की चिंता लाजमी है।

PunjabKesari

दुनिया में क्यों मची खलबली
तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन के इस बयान के बाद दुनिया में खलबली मच गई है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में अमेरिकी नीतियों पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि अगर अमेरिका तुर्की के हमलों से कुर्दों की रक्षा करने में अक्षम है तो वह कैसे उसको परमाणु बम बनाने से रोक सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है परमाणु संपन्‍न तुर्की मध्‍य एशिया के लिए शांति और स्थिरता के लिए खतरनाक है। पाकिस्‍तान इसलिए भी सवालों के घेरे में है, क्‍योंकि 15 वर्ष पूर्व पाकिस्‍तान के परमाणु तस्‍कर अब्‍दुल कादिर खान ने कहा था कि उसने कुछ देशों को परमाणु तकनीक बेची है। हालांकि, हाल में इस मामले में रूस का भी नाम सामने आया था कि वह तुर्की को परमाणु तकनीक बेच सकता है।

PunjabKesari

पाकिस्‍तान पर शक की सुई
ऐसे में जब एक बार फ‍िर तुर्की में परमाणु बम बनाने की चर्चा गरम है तो पाकिस्‍तान पर शक की सुई घूमना लाजमी है। बता दें कि तुर्की के राष्‍ट्रपति ने परमाणु बन बनाने की इच्‍छा जाहिर की है। तुर्की की परमाणु बन बनाने तैयारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने यूरेनियम का भंडार जमा किया हुआ है। उसने रिएक्‍टरों पर भी काम करना शुरू कर दिया है। तुर्की की परमाणु बम बनाने वाली कंपनियां अब्‍दुल कादिर खान को यूरोप से परमाणु सामग्रियों को आयात करने में मदद करती है। पाकिस्‍तान पर शंका निराधार नहीं है। इसके पहले भी पाकिस्‍तान पर आरोप है कि उत्तर कोरिया, ईरान और लीबिया को परमाणु तकनीक बेच चुका है और माना जा रहा है कि तुर्की अब चौथा देश होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!