तमिलनाडु: नौसेना के बेड़े में शामिल हुए दो एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर, समुद्री निगरानी में बढ़ेगी भारत की ताकत

Edited By rajesh kumar,Updated: 23 Mar, 2022 07:41 PM

two advanced light helicopters inducted at naval air station in tamil nadu

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि रामनाथपुरम में नौसेना हवाई स्टेशन में स्वदेशी तौर पर विकसित ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर्स'' (एएलएच) का पानी की बौछारों के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया। इन हेलीकॉप्टरों को ‘हिन्दुस्तान एयरोनॉक्टिस लिमिटेड'' ने...

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में नौसेना हवाई अड्डे आईएनएस परुंदु में बुधवार को दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर शामिल किए गए जिससे इसकी निगरानी अभियान क्षमता में इज़ाफा हुआ है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि रामनाथपुरम में नौसेना हवाई स्टेशन में स्वदेशी तौर पर विकसित ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर्स' (एएलएच) का पानी की बौछारों के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया। इन हेलीकॉप्टरों को ‘हिन्दुस्तान एयरोनॉक्टिस लिमिटेड' ने बनाया है।

हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल सशस्त्र गश्ती मिशन, हताहतों को निकालने, खोज एवं बचाव अभियानों में किया जा सकता है। आईएनएस परूंदु फिलहाल ‘हेरोन आरपीए' और ‘चेतक' हेलीकॉप्टरों का संचालन करता है। विज्ञप्ति के मुताबिक, एएलएच अत्याधुनिक समुद्री गश्ती रडार और अन्य उपकरणों से लैस हैं जो निगरानी की क्षमता में बढ़ोतरी करते हैं।

उसमें बताया गया है कि इन होलीकॉप्टरों के शामिल करने के बाद मन्नार की खाड़ी, पाल्क खाड़ी और कोमोरिन क्षेत्र में समुद्री निगरानी में इजाफा होगा और इनसे दिन एवं रात में भी खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा सकेगा। हेलीकॉप्टरों को शामिल करने के समारोह में पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिश्वजीत दासगुप्ता मुख्य अतिथि थे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!