केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश में ड्रग्स का व्यापार नहीं होने देंगे

Edited By Updated: 27 Jun, 2023 02:49 PM

union home minister amit shah will not allow drug trade in the country

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ सरकार की ‘जीरो टॉलरैंस’ नीति के सफल परिणाम दिखने लगे हैं और सरकार का संकल्प है कि देश में मादक पदार्थों का व्यापार न तो होने देंगे और न ही भारत के माध्यम से इन्हें विश्व में कहीं बाहर...

नेशनल डेस्क : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ सरकार की ‘जीरो टॉलरैंस’ नीति के सफल परिणाम दिखने लगे हैं और सरकार का संकल्प है कि देश में मादक पदार्थों का व्यापार न तो होने देंगे और न ही भारत के माध्यम से इन्हें विश्व में कहीं बाहर जाने देंगे। 

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ पर सोमवार को अपने संदेश में कहा कि जीरो टॉलरैंस नीति का मुख्य आधार सरकार की ‘व्होल ऑफ गवर्नमैंट अप्रोच’ है जिसमें अलग-अलग विभागों के समन्वय से नीति को प्रभावी बनाया गया है। मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही संस्थाओं और लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो इस बार भी अखिल भारतीय स्तर पर ‘नशा मुक्त पखवाड़ा’ का आयोजन कर रहा है। 

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘हमारा संकल्प है कि हम भारत में नार्कोटिक्स का व्यापार नहीं होने देंगे और न ही भारत के माध्यम से ड्रग्स को विश्व में कहीं बाहर जाने देंगे। ड्रग्स के खिलाफ इस मुहिम में देश की सभी प्रमुख एजैंसियां, विशेषकर ‘नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ निरंतर अपनी जंग जारी रखे हुए हैं।’’ इस अभियान को सशक्त करने के लिए गृह मंत्रालय ने 2019 में एनकॉर्ड की स्थापना की एवं हर राज्य के पुलिस विभाग में मादक पदार्थ रोधी कार्य बल का गठन किया गया जिसका पहला राष्ट्रीय सम्मेलन गत अप्रैल में दिल्ली में हुआ। उन्होंने कहा कि मादक दवाओं के दुरुपयोग एवं दुष्प्रभावों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर उपयुक्त मंचों के माध्यम से युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!