UPSC Exam 2024 के लिए एग्जाम डेट घोषित: देखें यहां पूरा शेड्यूल

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 May, 2024 02:20 PM

upsc exam 2024 upsc exam official schedule upsc ies iss 2024 exam

UPSC परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा परीक्षा, और भारतीय आर्थिक सेवा - भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2024 के लिए परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी है। इस संबंध में नोटिस यूपीएससी, यूपीएससी की...

नेशनल डेस्क:   UPSC परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा परीक्षा, और भारतीय आर्थिक सेवा - भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2024 के लिए परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी है। इस संबंध में नोटिस यूपीएससी, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।  

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, आयोग 21 से 23 जून तक भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2024 और 14 जुलाई को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2024 आयोजित करेगा। 

यूपीएससी सीएमएस 2024 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, उम्मीदवार जनरल मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स (पेपर 1) की परीक्षा देंगे और दूसरी पाली सर्जरी/स्त्री रोग विज्ञान के लिए दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगी। और प्रसूति/निवारक एवं सामाजिक चिकित्सा (पेपर 2) परीक्षा। वहीं यूपीएससी आईईएस आईएसएस 2024 परीक्षा भी दो पालियों में आयोजित की जाएगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम नीचे दिया गया है।

Date Subject Time
June 21 (Friday) General English(Descriptive)    9.00 A.M to 12.00 Noon
  General Studies(Descriptive)      2.30 P.M to 5.30 P.M
June 22 (Saturday)    General Economics-I (Descriptive)     9.00 A.M to 12.00 Noon
  Statistics – I (Objective)   9.00 A.M to 11.00 A.M
  General Economics-II (Descriptive)   2.30 P.M to 5.30 P.M
  Statistics – II (Objective)     2.30 P.M to 4.30 P.M
june 23 (Sunday)   General Economics-III (Descriptive)   9.00 A.M to 12.00 Noon
  Statistics –III (Descriptive)   9.00 A.M to 12.00 Noon
  Indian Economics (Descriptive)    2.30 P.M to 5.30 P.M
  Statistics – IV (Descriptive)    2.30 P.M to 5.30 P.M

जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी के लिए खुद को तैयार कर लें। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए अपने हॉल टिकट डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!