मोदी सरकार का मिशन वंदे भारत- दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीय लौटेंगे स्वदेश

Edited By Seema Sharma,Updated: 13 May, 2020 02:33 PM

vande bharat mission 30 000 indians to return in 149 aircraft from 31 countries

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीय को वापिस लाने के लिए मोदी सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया हुआ है जिसके पहले चरण में कई भारतीय देश लौट चुके हैं। वहीं अब दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी।...

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीय को वापिस लाने के लिए मोदी सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया हुआ है जिसके पहले चरण में कई भारतीय देश लौट चुके हैं। वहीं अब दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी। इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा।नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि अब 31 देशों से 30 हजार भारतीय स्वदेश आएंगे।

 

वंदे भारत मिशन के पहले चरण में एअर इंडिया और उसकी अनुषंगी एअर इंडिया एक्सप्रेस सात मई से 14 मई के बीच 64 विमानों का परिचालन किया। इसके तहत 12 देशों से 14,800 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है। हालांकि, इसके लिए उनसे किराया वसूला गया है। कोरोना वायरस के कारण देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इसके चलते सभी वाणिज्यिक उड़नों का परिचालन बंद है। बता दें कि देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 74,200 का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि 2,400 से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!