Vinesh Phogat Net Worth: 35 ग्राम सोना, चार लग्जरी गाड़ियां, शेयर में 19 लाख निवेश...करोड़ों की मालकिन है विनेश फोगाट

Edited By Updated: 12 Sep, 2024 03:41 PM

vinesh phogat net worth haryana assembly elections

पूर्व भारतीय पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्हें जुलाना सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। 11 सितंबर को उन्होंने अपने नामांकन के साथ चुनावी हलफनामा दाखिल किया, जिसमें अपनी और पति सोमवीर...

नेशनल डेस्क: पूर्व भारतीय पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्हें जुलाना सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। 11 सितंबर को उन्होंने अपने नामांकन के साथ चुनावी हलफनामा दाखिल किया, जिसमें अपनी और पति सोमवीर राठी की चल-अचल संपत्तियों और आय का पूरा विवरण दिया है।

संपत्ति और आय का ब्योरा हलफनामे के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में विनेश फोगाट की कुल वार्षिक आय 13.85 लाख रुपये है, जबकि उनके पति सोमवीर राठी की सालाना आय 3.44 लाख रुपये है। उनके पास कुल 2.10 लाख रुपये नकद और बैंक खातों में करीब 40 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनके पति के पास बैंक खातों और एफडी में कुल 48,000 रुपये हैं।

शेयर बाजार में निवेश विनेश फोगाट का शेयर बाजार में कोई निवेश नहीं है, जबकि उनके पति सोमवीर ने विभिन्न कंपनियों में 19 लाख 7 हजार रुपये का निवेश कर रखा है। साथ ही, विनेश ने 1.50 लाख रुपये के इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम भरा हुआ है, जबकि उनके पति की पॉलिसी की प्रीमियम वैल्यू 14.59 लाख रुपये है।

लग्जरी कारों का कलेक्शन विनेश फोगाट के पास चार लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कुल कीमत 1.23 करोड़ रुपये है। उनके कलेक्शन में Volvo XC 60, Hyundai Creta, Toyota Innova, और TVS Jupiter बाइक शामिल हैं। जबकि उनके पति के पास Mahindra Scorpio-N है।

चल और अचल संपत्ति विनेश फोगाट के पास कुल 1.10 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.85 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 2019 में उन्होंने 1.85 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 2 करोड़ रुपये है। वहीं, उनके पति के पास 57.35 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है।

कर्ज और गहने विनेश फोगाट पर 13.61 लाख रुपये का कार लोन है, जबकि उनके पति पर 19.32 लाख रुपये की देनदारी है। उनके पास 35 ग्राम सोना और 50 ग्राम चांदी है, जबकि उनके पति के पास 28 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!