Edited By Sahil Kumar,Updated: 21 Dec, 2025 05:48 PM

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ती लोकप्रियता हासिल कर रही है। इस स्कीम में सरकार की गारंटी के साथ सालाना 7.7% ब्याज मिलता है और 5 साल में निवेशक लगभग 4.5 लाख रुपये का लाभ कमा सकते हैं। NSC में टैक्स छूट...
नेशनल डेस्कः सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश की तलाश में लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम चर्चा में है। यह स्कीम न केवल सरकार की गारंटी के साथ निवेश को सुरक्षित बनाती है, बल्कि टैक्स में राहत और कंपाउंडिंग का लाभ भी देती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह उन निवेशकों के लिए खासतौर से फायदेमंद है जो शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से बचकर लंबे समय के लिए फंड जमा करना चाहते हैं।
7.7 प्रतिशत ब्याज
वर्तमान में NSC स्कीम पर सालाना 7.7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई निवेशक 10 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश करता है, तो 5 साल बाद उसे लगभग 14.49 लाख रुपये मिल सकते हैं। यानी केवल ब्याज से ही करीब 4.5 लाख रुपये का फायदा होगा। इसके अलावा, इस स्कीम में कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलता है।
मैच्योरिटी अवधि 5 साल
NSC की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है। इसमें निवेश की शुरुआत आप केवल 1,000 रुपये से कर सकते हैं, जबकि निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। यानी आप अपनी क्षमता के अनुसार जितनी राशि चाहें, जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, NSC में निवेश करने पर टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है। इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स कटौती का लाभ उठाया जा सकता है। स्कीम में हर साल जुड़ने वाला ब्याज भी दोबारा निवेश माना जाता है, जिससे टैक्स में राहत मिलती है।
यह खाता केवल भारतीय नागरिक ही खोल सकते हैं। एनआरआई और कंपनियां इसे नहीं खोल सकतीं। NSC खाता आप अकेले या जॉइंट अकाउंट के रूप में खोल सकते हैं। 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम से NSC ले सकता है, जबकि छोटे बच्चों के लिए अभिभावक खाता खोलना आवश्यक है।