ध्यान दें ! इन फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, खरीदने से पहले जरूर कर लें चेक

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 03:17 PM

whatsapp will not work on these phones check before buying

अगर आप नया फोन खरीदने की बजाय पुराना स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो एक जरूरी बात का ध्यान जरूर रखें। व्हाट्सऐप ने कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइसेज पर सपोर्ट बंद कर दिया है। ऐसे फोन जिनमें WhatsApp काम नहीं करेगा, उन्हें खरीदकर आपको बाद...

नेशनल डेस्क: अगर आप नया फोन खरीदने की बजाय पुराना स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो एक जरूरी बात का ध्यान जरूर रखें। व्हाट्सऐप ने कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइसेज पर सपोर्ट बंद कर दिया है। ऐसे फोन जिनमें WhatsApp काम नहीं करेगा, उन्हें खरीदकर आपको बाद में बहुत परेशानी हो सकती है।

व्हाट्सऐप की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अब ऐप केवल Android 5.0 और उससे ऊपर के वर्जन तथा iOS 15.1 और ऊपर वाले मॉडल्स में ही काम करता है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपका फोन इन न्यूनतम सिस्टम वर्जन्स से कम पर चल रहा है तो WhatsApp उस पर काम नहीं करेगा।

फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे जांचें?
अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर आसानी से ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिल सकती है।

एंड्रॉयड में: सेटिंग्स > About फोन में जाकर OS वर्जन पता करें।

आईफोन में: सेटिंग्स > General > About में जाकर वर्जन देखें।

WhatsApp पुराने फोन का सपोर्ट क्यों बंद करता है?
व्हाट्सऐप लगातार नए फीचर्स जोड़ता रहता है और अपने यूजर्स की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देता है। इसलिए वह ऐसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम जिन्हें अब सुरक्षा अपडेट नहीं मिलते, उन पर सपोर्ट देना बंद कर देता है। इसका मकसद यूजर्स के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसलिए, अगर आप पुराना फोन खरीदने जा रहे हैं तो पहले यह जरूर जांच लें कि फोन का OS वर्जन Android 5.0 या iOS 15.1 से ऊपर हो, ताकि WhatsApp का उपयोग निर्बाध रूप से कर सकें।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!