Rajasthan: जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं पीएम मोदी, जयपुर से राहुल गांधी ने साधा निशाना

Edited By rajesh kumar,Updated: 23 Sep, 2023 03:28 PM

why prime minister modi afraid caste census rahul gandhi targeted jaipur

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे हुए हैं। राहुल गांधी ने जयपुर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है।

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे हुए हैं। राहुल गांधी ने जयपुर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं? राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को जातिगत जनगणना के आंकड़े देश के सामने रखने चाहिए।

ओबीसी को धोखा मत दीजिए
राहुल गांधी ने यहां पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना की वकालत की और कहा, ‘‘अगर हम अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भागीदारी देने की बात करते है तो बिना जातिगत जनगणना के यह नहीं किया जा सकता है। अगर प्रधानमंत्री 24 घंटे ओबीसी की बात करते हैं... ओबीसी की इज्जत की बात करते हैं... तो फिर प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं?'' 

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी अपने अगले भाषण में आप हिंदुस्तान को बता दीजिए ... कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना करवाई थी ...आंकड़े आपके पास हैं... उन आंकड़ों को आप हिंदुस्तान के सामने रख दीजिए। हिंदुस्तान की जनता को दिखा दीजिए, और अगली जनगणना आप जातिगत आधार पर करवाइए ... ओबीसी का अपमान मत कीजिए... ओबीसी को धोखा मत दीजिए।''
 

हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज से लागू हो
कांग्रेस नेता ने लोकसभा व विधानसभाओं में महिला आरक्षण को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भाजपा के लोग कहते हैं कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले नई जनगणना व नए परिसीमन की जरूरत है। यह सच नहीं है... महिला आरक्षण को लागू करने के लिए, विधानसभा व लोकसभा की 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती हैं। मगर इन्होंने बहाना बनाया है... ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण दस साल में लागू हो।'' 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज लागू हो और ओबीसी महिलाओं को महिला आरक्षण का फायदा मिले।'' राहुल ने कहा कि देश में भाजपा व कांग्रेस पार्टी में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘अगर आप भाजपा कार्यकर्ताओं से अडाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिश्ते के बारे में पूछेंगे तो वे भाग जाएंगे।'' कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेता मौजूद थे।
PunjabKesari
इसके बाद इस अवसर पर आयोजित समारोह में खड़गे एवं राहुल गांधी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पहले राहुल गांधी महारानी कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और इसके बाद छात्राओं के साथ स्कूटी पर सफर किया। राहुल गांधी के सुबह जयपुर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर श्री गहलोत ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डोटासरा एवं रंधावा भी मौजूद थे। इसके बाद खड़गे के जयपुर पहुंचने पर गहलोत एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनका भी जोरदार स्वागत किया।
PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!