पोस्टमार्टम में Shocking खुलासा: 9 महीने पहले हो चुकी थी पाक अभिनेत्री हुमैरा की मौत, फ्लैट में सड़ती रही लाश

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 11:28 AM

humaira asghar lay dead in karachi flat for 9 months before

कराची की ‘डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी' के एक अपार्टमेंट में इस सप्ताह मृत मिलीं पाकिस्तानी अभिनेत्री-मॉडल हुमैरा असगर अली की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है ...

Islamabad: कराची की ‘डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी' के एक अपार्टमेंट में इस सप्ताह मृत मिलीं पाकिस्तानी अभिनेत्री-मॉडल हुमैरा असगर अली की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मृत्यु आठ से 10 महीने पहले हो गई थी। हुमैरा (32) अकेली रहती थीं और उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिकों और दो फिल्मों में काम किया था। पिछले दिनों फ्लैट खाली करने के अदालती आदेश पर अमल करते समय पुलिस को हुमैरा का सड़ा-गला शव मिला। ‘जियो न्यूज' ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि शव बुरी तरह सड़ चुका था और बरामदगी के समय पहचान नहीं हो पा रही थी।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार, शव ‘सड़ने की अंतिम अवस्था' में था। चेहरे की मांसपेशियां पूरी तरह से गल चुकी थीं। इसमें कहा गया है कि हड्डियां ‘छूने पर ही टूटने' लगीं। अभिनेत्री के परिवार ने बृहस्पतिवार को शव प्राप्त किया और उसे एम्बुलेंस से लाहौर ले गये। इससे पहले, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि हुमैरा के परिवार ने ‘उन्हें अपना मानने या शव को दफनाने से साफ़ इनकार कर दिया है।'

 

उन्होंने दावा किया कि परिवार ने दो साल पहले अभिनेत्री से अपने संबंध तोड़ लिए थे। उन्होंने कहा था कि यह मामला असामान्य लगता है क्योंकि अभिनेत्री लंबे समय तक गायब रहीं और शव को लेकर किसी भी पड़ोसी को शक नहीं हुआ। हाल के हफ़्तों में यह दूसरा मामला है जहां एक अभिनेत्री अपने घर में मृत पाई गई है। पिछले महीने, अभिनेत्री आयशा खान कराची में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं, जहां वह अकेली रहती थीं। वह 84 वर्ष की थीं। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!