दिग्गज नेताओं का साथ दे रहीं उनकी पत्नियां, जोरशोर से जुटी चुनाव प्रचार में

Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 Apr, 2024 03:03 PM

wives of veteran leaders campaigning for them

आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी और तेलगुदेसम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू जैसे दिग्गज नेताओं की पत्नियां अपने जीवनसाथी के लिए पूरे जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। जगनमोहन रेड्डी की...

नेशनल डेस्क. आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी और तेलगुदेसम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू जैसे दिग्गज नेताओं की पत्नियां अपने जीवनसाथी के लिए पूरे जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। जगनमोहन रेड्डी की पत्नी वाई एस भारती रेड्डी ने पुलीवेंदुला विधानसभा क्षेत्र में रविवार को प्रचार किया, जहां से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगनमोहन चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, जगनमोहन खुद पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए राज्य का दौरा करने में व्यस्त हैं।

PunjabKesari
भारती रेड्डी ने घर-घर जाकर, लोगों से मुलाकात कर और निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा कर प्रचार किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि हर कोई जगन सर के साथ है... उन्होंने विश्वास जताया है कि अगर जगन कोई वादा करते हैं तो उसे पूरा करेंगे चाहे कुछ भी हो जाए। जगन हमेशा कहते हैं कि पुलीवेंदुला मेरा गढ़ है। उन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र में तब भी प्रचार किया था, जब उनके ससुर व पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी इस सीट से चुनाव लड़ते थे। इस बीच चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी एक मई से अपने पति के लिए प्रचार शुरू करने जा रही हैं। 

PunjabKesari
तेदेपा के सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से 19 अप्रैल को कुप्पम विधानसभा सीट से उनका नामांकन पत्र दाखिल किया। यह 'निजम गेलावली' (सत्य की जीत होगी) अभियान के तहत पहले ही राज्य के कई हिस्सों का दौरा कर चुकी हैं। उन्होंने कौशल विकास घोटाला मामले में पिछले साल सितंबर में चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी की खबरें सुनने के बाद 'मरने वाले लोगों' के परिवारों से भी मुलाकात की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को वित्तीय सहायता भी मुहैया कराई है। नायडू के बेटे एन लोकेश की पत्नी नारा ब्रह्माणी ने भी अपनी सास के पदचिह्नों पर चलते हुए मंगलागिरी में 20 अप्रैल को अपने पति के लिए प्रचार शुरू कर दिया। लोकेश ने 2019 में भी इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। पारिवारिक व्यवसाय 'हेरिटेज फूड्स लिमिटेड' की कार्यकारी निदेशक ब्रह्माणी ने मंगलागिरी के बेथापुडी में कुछ किसानों से बातचीत की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह आज से अपना प्रचार अभियान फिर शुरू करेंगी। हिंदूपुर के मौजूदा तेदेपा विधायक और अभिनेता बालकृष्ण की पत्नी वसुंधरा ने इस क्षेत्र में अपने पति के लिए वोट मांगते हुए रोडशो किए। उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान कई महिलाओं से भी बातचीत की। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!