world cancer day: 25 प्रतिशत मौतों का जिम्मेदार तंबाकू

Edited By Anil dev,Updated: 04 Feb, 2020 11:30 AM

world cancer day tobacco who

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को निम्न और मध्यम आय वाले देशों में रोकथाम एवं देखभाल सेवाओं में निवेश की कमी के मद्देनजर 2040 तक कैंसर के मामले 81 फीसदी बढ़ने की आशंका जताई है। जिनेवा स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक...

जिनेवाः संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को निम्न और मध्यम आय वाले देशों में रोकथाम एवं देखभाल सेवाओं में निवेश की कमी के मद्देनजर 2040 तक कैंसर के मामले 81 फीसदी बढ़ने की आशंका जताई है। जिनेवा स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक रिपोर्ट में कहा कि इन देशों ने अपने सीमित संसाधनों को कैंसर से लड़ने की बजाय संक्रामक रोगों का मुकाबला करने और मातृ एवं बाल स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में लगा रखा है। इन देशों में कैंसर से मौत के मामले भी अक्सर अधिक पाए जाते हैं। 

PunjabKesari


डब्ल्यूएचओ के सहायक महानिदेशक रेन मिनघुई ने कहा, ‘‘ यह अमीर और गरीब देशों में कैंसर सेवाओं को लेकर मौजूद असमानताओं से निपटने के लिए चेतावनी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ अगर लोगों की प्राथमिक सेवाओं और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच होगी तो कैंसर का जल्दी पता लग सकेगा, प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकेगा और उससे पार पाया जा सकता है। कैंसर कहीं भी किसी के लिए भी मौत का निश्चित कारण नहीं बनना चाहिए।'' रिपोर्ट में कहा गया कि अगले एक दशक में 25 अरब डॉलर से अधिक का निवेश 70 लाख लोगों को कैंसर से बचा सकता है। डब्ल्यूएचओ के गैर संचारी रोगों के प्रबंधन से संबंधित विभाग से जुड़े एंड्रे इल्बावी ने कहा, ‘‘ कैंसर पर नियंत्रण करना महंगा नहीं होना चाहिए।'' वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 2040 तक विश्व में कैंसर के मामलों में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की आशंका है और कैंसर से होने वाली 25 प्रतिशत मौतों का जिम्मेदार तंबाकू है। 

PunjabKesari

डब्ल्यूएचओ के काम करने वाली ‘इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर' की निदेशक एलिस्बेटे वाइडरपास ने बताया कि उच्च आय वाले देशों में कैंसर का इलाज बेहतर होने की वजह से 2000 से 2015 के बीच इससे मरने वालों की संख्या में 20 प्रतिशत की कमी आई है। लेकिन गरीब देशों में केवल पांच प्रतिशत की कमी आई। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें देखना होगा कि सबको बराबर लाभ मिले।'' रिपोर्ट में कहा गया कि कैंसर को अमीर देशों की बीमारी माना जाता था लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्व में हर पांच में से एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर होने की आशंका बनी रहती है। रेन ने कहा, ‘‘ यह वैश्विक बोझ है।''

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!