Edited By Monika Jamwal,Updated: 29 Mar, 2022 07:55 PM

जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
साम्बा : जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी एक्सप्रेस की चपेट में आए अज्ञात व्यक्ति का शव सोमवार को बड़ी ब्राह्मणा के पास पटरी पर मिला। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू भेज दिया गया है।