PM मोदी से देश की एक बेटी की गुहार, मुझे एक किडनी दिलाएं!(Pics)

Edited By ,Updated: 29 Aug, 2016 06:46 PM

sixteen years old girl from rajasthan message to pm modi

राजस्थान की एक बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। जिंदगी और मौत से लड़ रही 16 साल की खुशी को किडनी की जरूरत है।

भीलवाड़ाः राजस्थान की एक बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। जिंदगी और मौत से लड़ रही 16 साल की खुशी को किडनी की जरूरत है। पीएम मोदी से अपील में खुशी ने कहा, मोदी जी को मैं ये कहना चाहती हूं कि आप मेरी मदद करें। मेरी दोनों किडनी खराब हैं, मेरे लिए एक किडनी की व्यवस्था करें, ताकि मेरी जान बच सकें। प्रधानमंत्री से देश की एक बेटी की ये गुहार है।

जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा की रहने वाली खुशी पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है, लेकिन उसकी बीमारी उसके सपनों का रास्ता रोक रही है। खुशी की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं। बेटी की किडनी परिवार में से किसी से मेल नहीं खाई। अगर जल्द कोई डोनर नहीं मिला तो उसके लिए जीना मुश्किल हो जाएगा। 

दरअसल, 6 साल पहले खुशी के पैरों में सूजन आ गई थी। डॉक्टरों को दिखाने पर पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं। बेटी का इलाज कराते-कराते परिवार भी अार्थिक तंगी से गुजर रहा है। इन्हें हफ्ते में दो बार डायलसिस के लिए अहमदाबाद जाना पड़ता है और हर बार 7 से 8 हजार रुपए खर्चा अाता है। पिता की तनख्वाह इतनी नहीं है। बेटी के इलाज की जरूरत बड़ी मुश्किल से पूरी हो पाती है। ऐसे में खुशी को पीएम माेदी से ही उम्मीद है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!