बॉयफ्रेंड को रखना है हैप्पी, तो मारो ये 10 काॅम्पलिमेंट्स (PICS)

Edited By Updated: 28 Dec, 2015 01:09 PM

to keep boyfriend happy then hit the 10 compliments

दुनिया में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसको अपनी तारीफ़ सुनना पसंद नही होगा। अक्सर आपने लड़को को अपनी गर्लफैंड...

दुनिया में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसको अपनी तारीफ़ सुनना पसंद नही होगा। अक्सर आपने लड़को को अपनी गर्लफैंड की तारीफ करते हुए सुना होगा लेकिन अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो लड़कियों का भी फर्ज बनता है कि वह अपने बाॅयफ्रैंड की तारीफ करें। इससे ना सिर्फ उसे खुशी मिलेगी बल्कि उसका प्यार आपके लिए और बढ़ जाएगा। 
 
आज हम आपको बता रहे हैं एेसे ही कुछ काॅम्पलिमेंट्स के बारे में जो आपके बंदे के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ला देंगे:
 
 1. स्मार्टनेस की तारीफ करें
 
लड़के तो लड़कियों की खूबसूरती की बहुत तारीफ़ करते हैं, लेकिन बदले में अगर आप भी अपने बॉयफ्रेंड को स्मार्ट या हैंडसम बोल दोगी तो वो खुश हो जाएगा।
 
2. तुम्हारी बाॅडी अच्छी है
 
तो क्या हुआ अगर आपका बॉयफ्रेंड जिम नहीं जाता, हर लड़के को अपनी बॉडी की तारीफ़ सुनना बहुत पसंद है. बाद में वो खुद ही कहेगा, 'वो तो मैं घर पर ही कसरत कर लेता हूं'.
 
3. तुम बहुत फनी हो
 
लड़कियों को लड़कों का सेंस ऑफ़ ह्यूमर बहुत पसंद आता है और अगर आपका बॉयफ्रेंड सच्ची में फ़नी है तो उसकी तारीफ़ करना तो बनता है न।
 
4. तुम कितना अच्छा खाना बना लेते हो
 
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको सुबह ब्रेकफास्ट बना कर दे, तो आप बहुत लकी हो। आधे से ज़्यादा लड़कों को कुछ ख़ास बनाना नहीं आता। तो इस बात पर उसकी तारीफ़ करना बनता है।
 
5. तुम्हारी राय सबसे सही होती है
 
लड़कों को अच्छा लगता है अपनी राय देना और अगर उनकी राय आपके काम आती है तो उन्हें ये बताओ, खुश हो जाएंगे।
 
6. तुम्हारे साथ तो कोई भी लड़की खुश रहेगी
 
अगर एक लड़की ये बोले कि तुम्हारे साथ कोई भी लड़की खुश रहेगी, तो देखना आपके बॉयफ्रेंड का confidence कहां से कहां पहुंच जायेगा। लेकिन ध्यान रहे कि ये compliment तब दो जब आपको अपने बॉयफ्रेंड पर पूरा भरोसा है, नहीं तो पता चले कि भाई साहब किसी और को खुश करने चले गए।

7. मेरे दिल का हाल तुम अपने आप कैसे समझ जाते हो
 
अगर आपका बॉयफ्रेंड बिना आपके कहे कोई अच्छी चीज़ करता है, जैसे आपके लिए चॉकलेट ले आना या फिर अगर आपका मूड ऑफ़ है तो आपको रोमांटिक डिनर पर ले जाना, तो उसकी तारीफ़ करो। ऐसे लड़के कम ही मिलते हैं।
 
7. तुम्हारा ड्रेसिंग स्टाइल बहुत किलर है
 
लड़के वैसे तो ज़्यादा अपने कपड़ों पर ध्यान नहीं देते, लेकिन अगर आपका बॉयफ्रेंड मेहनत करके अपने लुक्स पर ध्यान देता है तो उसको compliment दे दो।
 
8. तुम कितनी अच्छी बातें करते हो
 
अगर आपका बॉयफ्रेंड घंटों तक आपसे फ़ोन पर बात करता है और आप उसकी बातों से बोर नहीं होती हैं तो उसको बताओ कि वो कितना interesting है।
 
9. अावाज की तारीफ करें
 
अगर अपने बॉयफ्रेंड की आवाज़ सुन कर आपके कानों और दिल को अच्छा लगता है तो उसकी आवाज़ की तारीफ़ करो। 
 
10. मैं तुम्हारे साथ सुरक्षित महसूस करती हूं
 
किसी भी लड़के के लिए सबसे ख़ुशी की बात होती है जब उसकी गर्लफ्रेंड उसके साथ सुरक्षित महसूस करती है। ये काॅम्पलिमेंट्स अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को दोगी तो देखना वो आपको बहुत खुश रखेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!