युवराज के बाद अब सहवाग का धमाल, खेली शानदार पारी

Edited By ,Updated: 05 Jan, 2015 08:06 PM

article

भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के बाद अब विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने नाबाद 147 रन ठोककर चयनकर्ताओं को सोचने पर विवश कर दिया है।

रोहतक: भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के बाद अब विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने नाबाद 147 रन ठोककर चयनकर्त्ताओं को सोचने पर विवश कर दिया है। सहवान ने आज शतक जड़ते हुए दिल्ली को हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन सात विकेट पर 278 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

युवराज को विश्व कप में क्या मिल सकता है मौका?

टॉस हारने के बाद दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 41 रन तक जाते जाते अपने चार विकेट गंवा दिए। लेकिन सहवाग ने आलराउंडर रजत भाटिया (72) के साथ पांचवें विकेट के लिए 186 रन की बेशकीमती साझेदारी कर दिल्ली को संकट से बाहर निकाल लिया। लेकिन दिल्ली ने अंतिम सत्र में अपने तीन विकेट गंवा दिए और पहले दिन का खेल संतुलन पर समाप्त हुआ।

दिल्ली के लिए अभी सबसे अच्छी बात यही है कि सहवाग 178 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 147 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और वह कल दूसरे दिन दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकते है। भाटिया ने 146 गेंदों पर 72 रन में सात चौके और दो छक्के  लगाए।

पिछले मैचों में लगातार शतक लगाने वाले ओपनर उन्मुक्त चंद इस बार पांच रन बनाकर आउट हो गए वरूण सूद एक रन बनाकर, कप्तान गौतम गंभीर 21 पर और मिथुन मन्हास शून्य पर निपट गए। अंतिम सत्र में भाटिया, पुनीत बिष्ट (07) और शिवम शर्मा (06)आउट हुए। सहवाग के साथ स्टंप्स के समय सुमित नरवाल दो रन बनाकर क्रीज पर थे।
 
हरियाणा की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने 18 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मोहित शर्मा, हर्षल पटेल, जयंत यादव और हिमांशु राणा को एक एक विकेट मिला।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!