न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

Edited By ,Updated: 04 Apr, 2017 11:56 AM

peter fulton retires from first class cricket

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज और 4 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में खेले गये टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर...

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज और 4 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में खेले गये टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर चर्चा में आने वाले पीटर फुल्टन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।  फुल्टन ने न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट मैचों में 967 रन बनाए जिसमें दो शतक शामिल हैं।

उन्होंने ये दोनों शतक मार्च 2013 में ईडन पार्क में खेले गए टैस्ट मैच में बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 49 वनडे में 1334 रन और 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 127 रन बनाए हैं। फुल्टन ने 2006 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जून 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।  इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 10569 रन बनाये जिसमें 19 शतक शामिल हैं।  

फुल्टन ने कहा कि जब मैंने पदार्पण किया था तो कभी सोचा नहीं था लेकिन मैं इतने अधिक मैच खेलूंगा और कैंटरबरी के लिए रिकार्ड बनाउंगा। मुझे गर्व है कि मैंने इतने अधिक मैच खेले और अपने करियर के दौरान कैंटरबरी की विभिन्न टीमों के लिए खेलते हुए इतनी अधिक सफलता हासिल की।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!