जहीर ने सचिन के साथ मिलकर बनाया था वर्ल्ड रिकाॅर्ड, 8 साल तक रहा कायम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Oct, 2017 04:51 PM

zaheer khan test cricket record

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी दमखम रखते थे। उन्होंने क्रिकेट के भगवा...

नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी दमखम रखते थे। उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर टेस्ट क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड कायम किया था जो 8 साल तक कायम रहा। 

उन्होंने यह रिकॉर्ड दिसंबर, 2004 में बांग्‍लादेश के खिलाफ बनाया था, जिसमें उनके साथी बल्लेबाजी मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर थे। जहीर ने सचिन के साथ 10वें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की थी और इसमें 75 रनों का योगदान दिया था। यह टेस्‍ट इतिहास में 11वें क्रम के बल्‍लेबाज की ओर से बनाए गए रनों के लिहाज से लंबे समय तक विश्‍व रिकॉर्ड रहा। 8 साल बाद जहीर का यह रिकॉर्ड 2012 में वेस्टइंडीज के टीनो बेस्ट ने तोड़ा था।

जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे आैर 17 टी20 मैच खेले हैं। गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट में 311, वनडे में 282 आैर टी20 में 17 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही जहीर ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 18 विकेट झटके थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह इसमें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज रहे। 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में जहीर खान पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी रहे और 9 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!