Edited By PTI News Agency,Updated: 15 Apr, 2021 05:19 PM

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) अरब सागर में गुजरात तट पर एक नौका से बृहस्पतिवार को तड़के आठ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया और उनके पास से 150 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन बरामद की गई।
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) अरब सागर में गुजरात तट पर एक नौका से बृहस्पतिवार को तड़के आठ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया और उनके पास से 150 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन बरामद की गई।
राज्य की एटीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर गुजरात भ्रष्टाचार रोधी दस्ते और भारतीय तटरक्षक बल की संयुक्त टीम ने कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के समीप चलाए अभियान में नौका को पकड़ा।
एटीएस ने बताया कि यह स्थान समुद्र में भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाली अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के समीप स्थित है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि देवभूमि-द्वारका जिला पुलिस के विशेष अभियान समूह और एक वरिष्ठ एटीएस अधिकारी ने एजेंसियों से पाकिस्तानी नौका में मादक पदार्थ रखे होने की खुफिया सूचना साझा की थी।
एटीएस और तटरक्षक बल की संयुक्त टीम ने नौका से आठ पाकिस्तानी लोगों को पकड़ा और उनके पास से 30 किलोग्राम हेराइन बरामद की।
एटीएस ने एक बयान में बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 150 करोड़ रुपये है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।