दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

Edited By PTI News Agency,Updated: 29 Nov, 2022 02:10 PM

pti state story

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) मंगलवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) मंगलवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
प्रादे25 इफ्फी कश्मीर फाइल्स खेर
‘द कश्मीर फाइल्स’ : इजराइली फिल्म निर्माता के बयान की विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर ने की आलोचना
मुंबई, इजराइली फिल्म निर्माता नदव लापिद द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘‘दुष्प्रचार करने वाली’’ फिल्म बताने के एक दिन बाद इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सच सबसे खतरनाक चीज है क्योंकि यह लोगों को झूठा बना सकता है।

दि15 दिल्ली अदालत महरौली हत्या
श्रद्धा हत्याकांड : दिल्ली की अदालत ने पूनावाला की नार्को जांच कराने की अनुमति दी
नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में आफताब अमीन पूनावाला की नार्को जांच कराने की मंगलवार को अनुमति दे दी।

दि6 महरौली श्रद्धा पूनावाला सुरक्षा
पूनावाला पर हमले के बाद एफएसएल रोहिणी के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई
नयी दिल्ली, अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के मद्देनजर एफएसएल के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


प्रादे36 मप्र हथियार लूटे
मप्र : बुरहानपुर में बदमाशों ने वन विभाग की चौकी से 17 बंदूकें लूटी
बुरहानपुर(मप्र), मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अज्ञात लोगों ने वन विभाग की एक चौकी से 17 बंदूकें लूट लीं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

वि8 श्रीलंका भारत मछुआरे
श्रीलंकाई नौसेना ने 24 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
कोलंबो, श्रीलंकाई नौसेना ने देश के क्षेत्रीय जल में कथित रूप से मछलियां पकड़ने को लेकर 24 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है और उनकी पांच नौकाओं को जब्त कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

वि4 वायरस चीन विरोध प्रदर्शन
चीन के शहरों में भारी संख्या पुलिसकर्मी तैनात, कोविड-19 पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन थमे
हांगकांग, चीन की राजधानी बीजिंग में पुलिस की तैनाती और तापमान के जमाव बिंदू से नीचे जाने के कारण कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू कड़ी पाबंदियों के खिलाफ जारी प्रदर्शन मंगलवार को थम गया।

अर्थ6 गो फर्स्ट
गो फर्स्ट को मिला ईसीएलजीएस का सहारा, 16 नए पीएंडडब्ल्यू इंजन मिलने की उम्मीद
नयी दिल्ली/मुंबई, कई मोर्चों पर बाधाओं का सामना कर रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट को एक सरकारी योजना के तहत अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये मिले हैं।
अर्थ5 एडब्ल्यूएस भारत
एडब्ल्यूएस भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित, बड़े पैमाने पर वृद्धि के अवसर
लास वेगास, अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने हैदराबाद में अपने दूसरे डेटा सेंटर की स्थापना के लिए भारी निवेश की घोषणा के कुछ दिन बाद यहां कहा कि वह भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित है।


खेल3 खेल कप लीड यूक्रेन
रंग बिरंगा ध्वज लिये दर्शक विश्व कप मैदान में उतरा
लुसैल (कतर), पुर्तगाल और उरूग्वे के बीच विश्व कप फुटबॉल मैच के दौरान एक प्रदर्शनकारी रंग बिरंगा ध्वज लिये और नीली सुपरमैन टीशर्ट पहने मैदान में उतर गया जिसके आगे लिखा था,‘‘ सेव यूक्रेन ’’ और पीछे लिखा था ,‘ रिस्पेक्ट फोर ईरानियन वुमैन ’’ ।

खेल6 खेल भारत अर्शदीप
उमरान की गति से मुझे बल्लेबाजों को चकमा देने में मदद मिलती है : अर्शदीप
क्राइस्टचर्च, उनकी गेंदबाजी शैली में जमीन आसमान का अंतर है लेकिन अर्शदीप सिंह को उमरान मलिक की तेज रफ्तार से फायदा मिलता है क्योंकि उनकी गति में अंतर से बल्लेबाजों को सामंजस्य बिठाने में दिक्कत होती है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!