Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Feb, 2023 12:13 AM

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने मंगलवार को कहा कि उसने ‘साइक्लोप्स सिक्योरिटी’ के अनुबंध को नवीनीकृत कर दिया है। इस कंपनी के कर्मचारियों पर छात्र प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी करने और परिसर में चोरी करने...
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने मंगलवार को कहा कि उसने ‘साइक्लोप्स सिक्योरिटी’ के अनुबंध को नवीनीकृत कर दिया है। इस कंपनी के कर्मचारियों पर छात्र प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी करने और परिसर में चोरी करने का आरोप लगाया गया था।
जेएनयू शिक्षक संघ और कई छात्र संगठनों ने कंपनी को बदलने की मांग उठाई थी।
जेएनयू प्रशासन ने कहा कि सभी को सूचित किया जाता है कि एक फरवरी 2023 से सुबह सात बजे से ‘साइक्लोप्स सिक्योरिटी’ के साथ नया सुरक्षा सेवा अनुबंध शुरू होगा।
अधिसूचना में गया है कि पूर्व सैनिक सुरक्षा गार्ड से नए असैन्य सुरक्षा गार्ड काम मांगेंगे, लिहाज़ा जेएनयू परिसर के सभी लाोगाों से आग्रह है कि वे नए सुरक्षा गार्ड से सहयोग करें।
पिछले कुलपति एम जगदीश कुमार के समय से ‘साइक्लोप्स सिक्योरिटी’ के पास ही जेएनयू की सुरक्षा का जिम्मा है। हालाकि, परिसर में कई बार चोरी होने के बावजूद, सुरक्षा कंपनी को बर्खास्त नहीं किया गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।