Edited By PTI News Agency,Updated: 16 Jan, 2022 10:54 PM

चेन्नई, 16 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,975 नए मामले आए। वहीं, राजधानी चेन्नई में संक्रमण दर सर्वाधिक 30 फीसदी दर्ज की गई।
चेन्नई, 16 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,975 नए मामले आए। वहीं, राजधानी चेन्नई में संक्रमण दर सर्वाधिक 30 फीसदी दर्ज की गई।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु में अब तक सामने आए वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 241 मरीजों में से 231 ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 36,989 हो गई। तमिलनाडु में अब तक 27,60,458 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 1,42,476 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसके मुताबिक, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,40,720 नमूनों की जांच की गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।