Breaking




नए एंड्रॉयड फोन में इन बातों का रखें ध्यान

Edited By ,Updated: 06 Dec, 2015 04:32 PM

android smartphone wifi app gmail account

आज कल एंड्रॉयड स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आए दिन स्मार्टफोन कंपनियां मार्किट में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन लांच कर रही है।

जालंधरः आज कल एंड्रॉयड स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आए दिन स्मार्टफोन कंपनियां मार्किट में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन लांच कर रही है। ऐसे में अगर आप नया एंड्रॉयड फोन खरीदकर लाते हैं तो फोन को लेकर काफी उत्साह होता है। भले ही कुछ समय बाद उस फोन को बदलने का मन करने लगे लेकिन शुरूआत में तो यही सोचते हैं कि आपका फोन ज्यादा समय तक चले। यदि आप चाहते हैं कि आपका फोन लंबे समय तक आपका साथ निभाए और जब तक उपयोग करें तब तक कोई समस्या न हो तो हम आपको ऐसे टिप्स बता रहें हैं जिसके साथ आपका लंबे समय तक आपका साथ निभाएगा:-

सेल्स पैक

नया फोन जब आपके हाथों में आए तो सबसे पहले यह देखें कि बॉक्स पर अंकित सभी एक्सेसरीज सेल्स पैक के साथ उपलब्ध हैं या नहीं। इसके साथ ही यह भी जांच करें कि फोन की स्क्रीन, बैकपैनल और कैमरा सहित किसी चीज पर कोई टूट-फूट या स्क्रैच न हो। यदि फोन में थोड़ी भी समस्या लगे तो आप तुरंत फोन को वापस करें। यदि आपने फोन की खरीदारी किसी दुकान से की है तो तुरंत वहीं वापस करें और यदि आॅनलाइन से खरीदारी की है तो 24 घंटे के अंदर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। 

चार्ज करें

फोन हाथ में आते ही उसे चार्ज पर लगाएं क्योंकि अक्सर नए फोन में भी चार्जिंग की समस्या देखी गई है। इसमें कोई भी जल्दबाजी न दिखाएं। चार्जर अच्छी तरह से कनेक्ट करें। यदि चार्जर ढीला है या चार्ज में कोई भी समस्या है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

वाईफाई करें कनेक्ट

उपर दी गई दो प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अब बारी आती है सेटअप की। फोन में अच्छी तरह से सिम लगाकर उसे आॅन करें। आॅन करने के साथ ही आपसे वह जरूरी निर्देश मांगेगा और सेटअप आगे बढ़ता जाएगा। इस प्रक्रिया में ही वाईफाई और मोबाइल नेटवर्क सेटिंग का भी विकल्प आएगा। ऐसे में यदि वाईफाई नेटवर्क उपलब्ध है तो फोन को जरूर इससे कनेक्ट करें। क्योंकि फोन में वाईफाई कनेक्ट न होना और कनेक्टिविटी में समस्या आम है। इसके साथ ही आप अपने फोन के मोबाइल नेटवर्क पर भी इंटरनेट सेवा को आॅन कर देखें जिससे कि इंटरनेट में किसी तरह की कोई समस्या न हो।

कॉल करें और कॉल सुनें

कई बार हम इसे छोटी सी बात समझकर छोड़ देते हैं लेकिन यह बेहद ही गंभीर समस्या है। भारत में अब भी ज्यादातर लोग फोन का उपयोग कॉलिंग के लिए करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि फोन लेने के साथ ही आप कुछ कॉल करके कुछ चीजों को भली-भांति जांच लें। जैसे- किसी से बात करने के दौरान फोन के स्पीकर से आवाज स्पष्ट नहीं आती, आवाज में घरघराहट है, कोई अलग आवाज आ रही है, और आपकी आवाज स्पष्ट रूप से नहीं जा रही है इत्यादि। कुछ कॉलिंग के दौरान ही आप स्पष्ट रूप से इन समस्याओं का अनुभव कर सकते हैं।

अनचाहे एप्प को हटाएं

अब तक फोन के सेटअप और साधारण फंक्शन की बात कर रहे थे। परंतु उपयुक्त प्रक्रिया अपनाने के बाद बारी आती है सॉफ्टवेयर की। सबसे पहले फोन के एप्लिकेशन पर नजर डालें की कौन-कौन से एप प्रीलोडेड हैं। यदि कुछ ऐसे एप हैं जिनका उपयोग आप नहीं करते तो उन्हें फोन की सेटिंग में जाकर अनइंस्टॉल कर दें। यदि अनइंस्टॉल नहीं हो रहा है तो उस डिसेबल कर दें। इससे यह मैमोरी का उपयोग नहीं कर पाएगा और न ही आपको अपडेट और नोटिफिकेशन के माध्यम से तंग करेगा। अनइंस्टॉल करने से फोन की मैमोरी भी खाली होगी।

जीमेल अकाउंट करें सेटअप

नया एंड्रॉयड फोन लेने के साथ ही फोन में अपना जीमेल अकाउंट सेटअप करें। यह इसलिए जरूरी है कि अप मेल सेटअप इत्यादि को चेक कर सकें। वहीं जीमेल से​टअप के साथ ही आपका जरूरी मेल और कॉन्टैक्ट नंबर फोन में उपलब्ध होगा और आप गूगल प्ले स्टोर से जरूरी एप्लिकेशन भी डाउनलोड कर सकेंगे।

अपडेट का रखें ध्यान

आपका फोन आपके लिए भले ही नया हो लेकिन फैक्ट्री में बनने के बाद जब तक आपके हाथों तक आता है कई दिन पुराना हो चुका होता है। इस दौरान फोन के कई एप्लिकेशन में नए अपडेट आ चुके होते हैं। फोन में सेटअप को पूरा करते ही सॉफ्टवेयर अपडेट पर नजर डाल लें। यदि नया अपडेट आया है तो उसे तुरंत अपडेट कर दें। इससे आपके फोन का परफॉर्मेंस बेहतर होगा। वहीं हो सके तो एक दो एप्लिकेशन भी डाउनलोड कर लें। 

नोटिफिकेशन और बैकअप

अपने नए एंड्रॉयड फोन में जीमेल और गूगल प्ले की सेटिंग के साथ ही नोटिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लें। इससे आपको फालतू के नोटिफिकेशन से छुटकारा मिलेगा। शुरुआत में ही सेट कर लें कि किन नोटिफिकेशन को आप चाहते हैं और किनको नहीं। इसी के साथ नए फोन में ही डाटा बैकअप को भी सेट कर लें। इससे आपका डाटा सुरक्षित होगा। नए फोन में यदि आप कुछ अन्य सेवाओं को भी इंटीग्रेट कर लें तो काफी बेहतर होगा। 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!