Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 May, 2025 03:15 PM

शनिवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली। तेज धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। कुछ जगहों पर तेज़ हवाओं की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई और दिन में ही अंधेरा छा गया।
नेशनल डेस्क: शनिवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली। तेज धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। कुछ जगहों पर तेज़ हवाओं की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई और दिन में ही अंधेरा छा गया। साउथ दिल्ली, कनॉट प्लेस, द्वारका, नरेला, करोल बाग, रोहिणी, लक्ष्मी नगर और नोएडा-गाजियाबाद के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। कई जगह पेड़ गिरने और बिजली की झपकियों की भी सूचना मिली है।

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटों में भी हल्की बारिश और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तेज आंधी और बारिश की वजह से राजधानी में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जो पहले 38 डिग्री के करीब था।
क्यों बदला मौसम?
IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से दिल्ली-एनसीआर में यह बदलाव देखने को मिला। साथ ही, हरियाणा और राजस्थान की ओर से उठी गर्म हवाएं जब नमी से टकराईं, तो आंधी और बारिश बनी।