Edited By ,Updated: 09 Jan, 2016 10:58 AM

हम सब जानते हैं कि होवरबोर्ड 2015 का एक मशहूर गैजेट रहा है। सैल्फ बैलेंस्ड, दो पहियों पर चलने वाला होवरबोर्ड 2016 के लिए पूरी तरह तैयार है।
जालंधर : हम सब जानते हैं कि होवरबोर्ड 2015 का एक मशहूर गैजेट रहा है। सैल्फ बैलेंस्ड, दो पहियों पर चलने वाला होवरबोर्ड 2016 के लिए पूरी तरह तैयार है। रेजर कम्पनी द्वारा तैयार किया गया होवरबोर्ड इस कैटेगरी का सबसे मशहूर सैल्फ बैलेसिंग स्कूटर है। लोगों की तरफ से इसको मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोग इस तरह के बोडर्स को पसंद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कई लोग इसके मिस बैलेंस होने और आग लग जाने से नाखुश हैं।
होवरबोर्ड में आग लगने का कारण यह था कि कुछ चाइनीज निर्माता इसमें सस्ती लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग करते हैं जो होवरबोर्ड में आग लगने का एक बड़ा कारण है। रेजर ने अपना नया होवरबोर्ड इस तरह बनाया है कि यह आग नहीं पकड़ता। वैसे तो कई महंगे होवरबोडर्स शॉपिंग के लिए उपलब्ध हैं लेकिन रेजर का यह होवरबोर्ड आपको अमेजन पर दूसरों से कम कीमत में मिल जाएगा जो सुरक्षित है।
इसके डिजाइन में समोक क्रोम फिनिशिंग दी गई है। इसके साथ-साथ इसमें नीले रंग की एल.ई.डी. लगी है जो इसे आकर्षित बनाती है। सिर्फ रेजर ही ऐसी कम्पनी है जिसके होवरबोर्ड अमरीका में आधिकारिक रूप से बिकेंगे, इसलिए इस बोर्ड को पूरी तरह टैस्ट कर अप्रूव किया गया है। रिसर्च और डिवैल्पमैंट के चीफ बाब हैडली का कहना है कि यह नया बोर्ड बाजार में मिलने वाले दूसरे होवर बोडर्स जैसा ही है लेकिन इसको अलग बनाती है इसकी बनावट। जहां तक सुरक्षा की बात है तो इसमें हल्की लिथियम आयन बैटरी नहीं बल्कि सैमसंग की बैटरी का प्रयोग किया गया है।
अमेजन में लगभग हर ब्रैंड का होवरबोर्ड ऑनलाइन मौजूद है। इन सबको सभी बड़ी यू.एस. एयरलाइन्स और शिपिंग कम्पनियों ने सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया है और अगर आप रेजर का होवरबोर्ड मंगवाना चाहते हैं तो यह गैर-कानूनी ही होगा।