इस सवाल पर भड़के पुतिन, NBC पत्रकार को लताड़ा, कहा-"आपको तमीज नहीं..भाषा अनुचित" (Video)

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 06:48 PM

putin calls out nbc journalist s  inappropriate  phrasing

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने NBC के पत्रकार की भाषा को अनुचित बताते हुए कहा कि ट्रंप के शांति प्रस्ताव को रूस ने खारिज नहीं किया। पुतिन के अनुसार अलास्का में हुई बातचीत में मॉस्को ने अमेरिकी प्रस्तावों पर सहमति और समर्थन जताया था।

International Desk: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी मीडिया नेटवर्क NBC के एक वरिष्ठ पत्रकार के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पत्रकार कीर सिमंस ने पुतिन से पूछा था कि यदि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव को “रिजेक्ट” करते हैं, तो क्या वह इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानेंगे। इस सवाल पर नाराज़गी जताते हुए पुतिन ने कहा कि पत्रकार द्वारा इस्तेमाल किया गया शब्द “रिजेक्ट” न सिर्फ अनुचित है, बल्कि तथ्यों के भी खिलाफ है। पुतिन ने साफ शब्दों में कहा कि रूस ने कभी भी ट्रंप के प्रस्तावों को खारिज नहीं किया।

 

❗️Putin Calls Out NBC Journalist's 'Inappropriate' Phrasing

Keir Simmons asks if the President will consider himself responsible if he "rejects" Trump's peace plan.

Putin reminds the reporter that in Alaska, Moscow "agreed upon and virtually approved the proposals" made by… pic.twitter.com/WQLmBSTRDy

— RT_India (@RT_India_news) December 19, 2025

पुतिन ने याद दिलाया कि अलास्का में हुई उच्चस्तरीय वार्ता के दौरान मॉस्को ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर सहमति जताई थी और उन्हें व्यावहारिक रूप से मंजूरी दी गई थी। ऐसे में यह कहना कि रूस ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया, पूरी तरह निराधार है। रूसी राष्ट्रपति ने पश्चिमी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि गलत शब्दों और फ्रेमिंग के जरिए अंतरराष्ट्रीय राजनीति को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। पुतिन के अनुसार, शांति प्रक्रिया जैसे संवेदनशील विषयों पर सवाल पूछते समय पत्रकारों को तथ्यों और कूटनीतिक पृष्ठभूमि का ध्यान रखना चाहिए।
 

पुतिन ने दोहराया कि रूस हमेशा संवाद और कूटनीतिक समाधान के पक्ष में रहा है, लेकिन किसी भी प्रस्ताव को वास्तविक परिस्थितियों और राष्ट्रीय हितों के आधार पर देखा जाता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि मीडिया द्वारा बनाए गए कथानक से वास्तविक वार्ताओं की दिशा को नहीं आंका जाना चाहिए। इस बयान के बाद रूस-अमेरिका संबंधों और संभावित शांति प्रयासों को लेकर मीडिया की भूमिका और उसकी जिम्मेदारी पर एक नई बहस छिड़ गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!