Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Jun, 2025 02:00 PM
एलन मस्क की कंपनी SpaceX के महत्वाकांक्षी Starship रॉकेट को आज एक बड़ा झटका लगा है। अंतरिक्ष में उड़ान भरने के अंतिम चरण से पहले की जा रही स्टैटिक फायर टेस्टिंग के दौरान यह रॉकेट बम की तरह फट गया। भारतीय समयानुसार आज सुबह 9:30 बजे इस रॉकेट को लॉन्च...
इंटरनेशनल डेस्क। एलन मस्क की कंपनी SpaceX के महत्वाकांक्षी Starship रॉकेट को आज एक बड़ा झटका लगा है। अंतरिक्ष में उड़ान भरने के अंतिम चरण से पहले की जा रही स्टैटिक फायर टेस्टिंग के दौरान यह रॉकेट बम की तरह फट गया। भारतीय समयानुसार आज सुबह 9:30 बजे इस रॉकेट को लॉन्च किया जाना था लेकिन फायर टेस्ट के दौरान ही यह ब्लास्ट हो गया।
SpaceX का आधिकारिक बयान: सभी लोग सुरक्षित
इस घटना के बाद SpaceX ने तुरंत एक आधिकारिक बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि टेस्टिंग साइट पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी कर्मी सुरक्षित हैं।
SpaceX ने अपने बयान में बताया कि स्टारशिप अपनी दसवीं उड़ान परीक्षण की तैयारी कर रहा था तभी टेस्टिंग स्टैंड पर एक बड़ी दुर्घटना घट गई। पूरे ऑपरेशन के दौरान टेस्टिंग साइट के चारों ओर एक सुरक्षा क्षेत्र बनाया गया था और सभी कर्मी फिलहाल सुरक्षित हैं और उनका ध्यान रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 'Matrimonial Site' पर दोस्ती के बाद रिश्ते में आई गर्माहट, तुरंत बना लिए शारीरिक संबंध और फिर लिव-इन में...
कंपनी ने आगे कहा, हमारी स्टारबेस टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर टेस्टिंग साइट और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। आस-पास के निवासियों के लिए कोई खतरा नहीं है और हम अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा अभियान जारी रहने तक लोग उस क्षेत्र में जाने का प्रयास न करें।
रूटीन टेस्ट के दौरान हुआ धमाका
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टारशिप का यह रॉकेट 'Ship 36' आगामी टेस्ट फ्लाइट के लिए चुना गया था। इसका रूटीन इंजन स्टैटिक फायर टेस्ट टेक्सस के स्टारबेस फैसिलिटी में किया जा रहा था। इसी फायर टेस्टिंग के दौरान तेज धमाका हुआ और रॉकेट ब्लास्ट हो गया।
यह भी पढ़ें: Viral Girl Monalisa: 'झोपड़ी में रहे, सूखी रोटी खाई...' वायरल होने के बाद मोनालिसा के पिता ने बताई संघर्ष-भरी कहानी
इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू, जांच जारी
वहां के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि SpaceX के शिप 36 में भयंकर विफलता हुई जिसके बाद यह ब्लास्ट हो गया। रॉकेट के ब्लास्ट होते ही सभी इमरजेंसी प्रोटोकॉल को तुरंत लागू कर दिया गया और त्वरित कार्रवाई की गई। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी कर्मी की जान नहीं गई और सभी सुरक्षित हैं। फिलहाल इस घटना की और विस्तृत जांच की जा रही है ताकि इसके मुख्य कारण का पता लगाया जा सके। यह घटना SpaceX के लिए एक अस्थायी झटका है लेकिन कंपनी के अंतरिक्ष अभियानों के प्रति प्रतिबद्धता बरकरार है।