Edited By Mansa Devi,Updated: 21 Jul, 2025 05:40 PM

मुंबई में भारी बारिश के बीच लोकल ट्रेनों की हालत एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। कुछ दिनों पहले सेंट्रल लाइन की एक लोकल ट्रेन की छत से पानी टपकने का वीडियो सामने आया था, और अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार तो AC लोकल ट्रेन की छत...
नेशनल डेस्क: मुंबई में भारी बारिश के बीच लोकल ट्रेनों की हालत एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। कुछ दिनों पहले सेंट्रल लाइन की एक लोकल ट्रेन की छत से पानी टपकने का वीडियो सामने आया था, और अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार तो AC लोकल ट्रेन की छत से पानी टपकने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। सोमवार को सप्ताह की शुरुआत के साथ ही मुंबई में जबरदस्त बारिश हुई। इसी दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें AC लोकल के डिब्बे के अंदर बारिश का पानी टपकता हुआ साफ देखा जा सकता है। पानी इतना ज़्यादा था कि कोच के अंदर जगह-जगह भर गया, जिससे यात्रियों को ठीक से खड़े रहने की जगह भी नहीं मिली।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, यात्री बोले - 'सुविधा के नाम पर मज़ाक'
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर हैंडल से शेयर किया गया है।
'जय हो' नाम के एक यूज़र ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "यह है हमारी मुंबई की एसी लोकल। पूरा बारिश का पानी कोच के अंदर आ रहा है। क्या हम इसी के लिए इतना पैसा चुकाते हैं?" उन्होंने अपने पोस्ट में रेलवे मंत्रालय, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग कर प्रशासन से सवाल भी किए हैं।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूज़र्स ने गुस्सा ज़ाहिर किया और कहा कि अगर AC लोकल में भी ऐसा हाल है, तो आम लोकल ट्रेनों की क्या स्थिति होगी। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार यात्रियों से ज़्यादा किराया तो वसूलती है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं देती। यह घटना मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के रखरखाव और बारिश के मौसम में उनकी तैयारी पर गंभीर सवाल उठाती है।