Edited By Radhika,Updated: 24 Jul, 2025 04:03 PM

कर्नाटक के मैसूरु जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। श्रीरामपुर इलाके में 71 वर्षीय पुरुषोत्तमय्या नामक बुजुर्ग व्यक्ति की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुखद घटना उस समय हुई जब पुरुषोत्तमय्या सुबह दूध बूथ से दूध लेकर...
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मैसूरु जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। श्रीरामपुर इलाके में 71 वर्षीय पुरुषोत्तमय्या नामक बुजुर्ग व्यक्ति की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुखद घटना उस समय हुई जब पुरुषोत्तमय्या सुबह दूध बूथ से दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे। इस पूरे हादसे का खौफनाक वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
<
>
बस के पहिए से कुचला सिर, मौके पर ही मौत
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक सरकारी बस ने बुजुर्ग पुरुषोत्तमय्या को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पुरुषोत्तमय्या अपना संतुलन खोकर सड़क पर गिर पड़े। अगले ही पल बस का पहिया सीधे उनके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सैलरी में देरी होने पर भड़की लड़की, बोली- ' HR को थप्पड़ मार दूं तो क्या होगा?' लोग बोले- अगर बैकअप है तो...,वायरल हुआ पोस्ट
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से शुरू की जांच
पुलिस ने बस ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि दुर्घटना में किसकी गलती थी। पुरुषोत्तमय्या श्रीरामपुर के ही निवासी थे और रोजाना की तरह सुबह दूध लेने निकले थे। उनका इस तरह अचानक चले जाना उनके परिवार और पूरे मोहल्ले के लिए एक बड़ा सदमा है। उनके पड़ोसियों ने बताया कि वे एक बेहद शांत और मिलनसार इंसान थे।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा की गंभीरता की ओर ध्यान आकर्षित करता है। सड़क पर तेज रफ्तार लापरवाही और सतर्कता की कमी आए दिन आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाए और ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।