Edited By ,Updated: 09 Dec, 2015 10:28 AM

हनीमून के लिए सबसे दिलचस्प जगह कौन सी है जहाँ अपने साथी के साथ यादगार लम्हें बिताए जा सकें। यूँ तो भारत में बहुत सी खूबसूरत आकर्षण करने वाली जगह हैं...
हनीमून के लिए सबसे दिलचस्प जगह कौन सी है जहाँ अपने साथी के साथ यादगार लम्हें बिताए जा सकें। यूँ तो भारत में बहुत सी खूबसूरत आकर्षण करने वाली जगह हैं, जहाँ आप अपने हनीमून को बना सकते हैं हमेशा याद रहने वाला पल। अगर आप इन सर्दियों में अपनी पाटर्नर को खुश करना चाहते हैं। तो इस बार सैर करें दक्षिण भारत के 5 बेहद खूबसूरत रोमांटिक हिल स्टेशन की। जहाँ आपके और आपके पार्टनर के बीच कोई दूरी न रहे। जहां का शांत वातावरण, हरी भरी घाटियां, ऊँचे ऊँचे हरे भरे पेड़ और ठंडी ठंडी हवाएं आपके रिश्तों में ले आएँगी फिर से नई ताज़गी। यहाँ आकर आप खुदको कुदरत की गोद में महसूस करेंगें। ऐसा अनुभव होगा जैसे ये रंगीन वादियां आपको अपनी आगोश में भर रही हों। तो देर किस बात की निकल पड़िए अपने पार्टनर के साथ एक यादगार सैर पर।
1. मुन्नार (Munnar)
मुन्नार एक बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन है। दूर दूर तक फैले चाय के हरे भरे खुशबूदार बागान, थोड़ी-थोड़ी दूर पर कल-कल बहते झरने और ठंडी-ठंडी हवाएँ मुन्नार को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाते हैं। मुन्नार इडुक्की जिले में स्थित है। हरीभरी मखमली घाटियां इसके सौंदर्य का प्रतीक हैं। यह रोमांटिक स्थल किसी भी जोड़े को करीब आने को मजबूर कर सकता है।
2. ऊटी (Ooty)
तमिलनाड का बेहद खूबसूरत शहर है ऊटी जो अपने मनमोहक दृश्यों से पर्यटकों को अपनी और लुभाने में हमेशा ही कामयाब रहा है। यह बेहद रोमांटिक स्थल है जहाँ पार्टनर मुस्कुराते गुनगुनाते नज़र आते हैं। सुन्दर सुन्दर पहाड़ियों से घिरा होने के काण इसे 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है।
3. कूर्ग (Coorg)
इसे दक्षिण भारत का 'स्कॉटलैंड' कहा जाता है। कुदरत के बेहतरीन नज़ारों को देखना है तो कूर्ग जरूर जाए। यहा आप प्राकृतिक सुंदरता को जीता जागता देखेंगे। यह हिल स्टेशन दक्षिण भारत के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। कूर्ग को कोडागु भी कहते हैं।
4. अराकू घाटी (Araku Valley)
विशाखापट्टनम जिले में अराकू घाटी स्थित है। यह बेहद खूबसूरत और रोमांटिक घाटी है। जहाँ हर साल हज़ारों की तादाद में जोड़े आते हैं। इस घाटी को टॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाया गया है। यहाँ आप संग्रहालय, टाइडा, बोर्रा गुफाएं, सांगडा झरने और पदमपुरम बॉटनिकल गार्डन और प्राकृतिक के दिलकश नज़ारों को जी भर के देख सकते हैं
5. कोडैकनाल (Kodaikanal)
तमिलनाडु का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है कोडैकनाल। जो अपनी सुंदरता के कारण पर्यटकों के बीच में खासा लोकप्रिय रहा है। इस बार आप अपने पार्टनर के साथ इस शांत और मनोरम घाटी में आ सकते हैं। जहाँ कोसो दूर तक हरियाली ही हरियाली नज़र आएगी जो आपके मन को शांति देगी।