चिकित्सा अनुसंधान का ग्लोबल सेंटर बनेगा केजीएमयू: सीएम योगी

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 02:39 PM

kgmu will become a global center

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) निकट भविष्य में चिकित्सा अनुसंधान का वैश्विक केंद्र बन कर उभरेगा। केजीएमयू परिसर में 941 करोड़...

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) निकट भविष्य में चिकित्सा अनुसंधान का वैश्विक केंद्र बन कर उभरेगा। केजीएमयू परिसर में 941 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सात परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने वॉर्ड में जाकर न सिर्फ मरीजों का हालचाल लिया, बल्कि डॉक्टरों से संवाद करते हुए भावी स्वास्थ्य विस्तार की योजनाओं पर भी चर्चा की।

PunjabKesari 
टेक्नोलॉजी के साथ भविष्य के लिए तैयार हो रहाः योगी 
सीएम योगी ने कहा कि यह सिर्फ एक संस्थान नहीं, बल्कि एक युग की चिकित्सा परंपरा और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा का प्रतीक है। 120 वर्ष की अपनी इस शानदार यात्रा में केजीएमयू ने अनेक मील के पत्थर गढ़े हैं। यह यात्रा सामान्य नहीं रही इसने पिछली सदी की महामारी से लेकर कोविड-19 जैसी वैश्विक त्रासदी का मुकाबला कर प्रदेश और देश का मार्गदर्शन किया। योगी ने कहा कि यह संस्थान महामारी में अग्रणी रहा, चिकित्सा शिक्षा के विस्तार में सहायक बना और अब टेक्नोलॉजी के साथ भविष्य के लिए तैयार हो रहा है। आज जब 941 करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं, तो यह महज निर्माण नहीं, बल्कि स्वस्थ उत्तर प्रदेश, समर्थ भारत' की दिशा में एक नए युग की शुरुआत है।

PunjabKesari
'जहां कोविड जांच की सुविधा शुरू की गई'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोविड-19 का प्रकोप प्रारंभ हुआ था, उस समय केजीएमयू प्रदेश का पहला संस्थान था, जहां कोविड जांच की सुविधा शुरू की गई। पहले 100 कोविड संदिग्ध मरीजों की जांच यहीं से प्रारंभ हुई थी। इसी साहसिक और त्वरित पहल से यूपी ने समय रहते महामारी से मुकाबले की रणनीति विकसित की।

PunjabKesari
500 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर का किया शिलान्यास 
सीएम योगी ने यहां ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और न्यू काडिर्योलॉजी विंग का लोकार्पण किया। साथ ही 500 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर, जनरल सर्जरी विभाग के नवीन भवन, प्रशासनिक परिसर और पेशेंट यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। योगी ने कहा कि यह अपने आप में किसी भी चिकित्सा संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है। एक साथ करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से परियोजनाएं शुरू होना इस बात का प्रमाण है कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कितनी गंभीर हैं।        

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!