Edited By PTI News Agency,Updated: 29 Mar, 2020 10:46 PM

देहरादून, 29 मार्च (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को 47 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले सात पहुंच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
देहरादून, 29 मार्च (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को 47 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले सात पहुंच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि यह आदमी 10 मार्च को राजस्थान से लौटा था। उसमें मंगलवार को कोरोना वायरस के लक्षण दिखे जिसके बाद गुरुवार को उसे देहरादून के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने कहा कि जो लोग उसके संपर्क में आए थे, उनकी पहचान की जा रही है, ताकि उनकी जांच की जा सके।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में कुल 27 लोगों की जांच की गई जिनमें से एक में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या सात हो गई है जिसमें से एक इस संक्रमण से उबर चुका है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।